सिद्धार्थनगर में 2 बेटों ने पिता को दर्दनाक मौत देकर नाले के पास दफनाया, मां से कहा- वो जल्दी घर आ जाएंगे

Published : Jun 10, 2022, 11:59 AM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 01:40 PM IST
सिद्धार्थनगर में 2 बेटों ने पिता को दर्दनाक मौत देकर नाले के पास दफनाया, मां से कहा- वो जल्दी घर आ जाएंगे

सार

सिद्धार्थनगर में लालची बेटों ने अपने पिता को  मौत के घाट उतार दिया। इसके पीछे की वजह पैसे और जायदाद है। बेटों ने अपने पिता को जमकर मारा भी था।

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के जिले सिद्धार्थनगर से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने व देखने को मिल जाती है कि लोग रिश्तों को ही खत्म करने से पहले कुछ नहीं सोचते। लालच इतनी बुरी आदत है कि लोग अपने ही माता- पिता, भाई-बहन को मौत के घाट उतार देते है। इसी कड़ी में राज्य के सिद्धार्थनगर जिले में कलियुगी बेटों ने रुपयों व जायदाद के लिए अपने ही पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं पिता को मौत के घाट उतारने के बाद शव को एक नाले के किनारे दफन कर वापस घर लौट गए। 

बेटों की शर्मनाक हरकत से मां थी अंजान
घर वापस आने पर बेटों से मां ने पूछा कि पिता कहां हैं तो बेटों ने कहा कि नौगढ़ में छोड़ आए हैं, जल्द ही घर वापस आ जाएंगे। पर मां अपने बेटों की शर्मनाक हरकत से बिल्कुल अंजान थी, उसको नहीं पता था कि इन दोनों ने मिलकर उसके पति को मार डाला है। लेकिन जब पति घर नहीं लौटा तो पत्नी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। यह पूरा मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनवा गांव का है। जहां बेटों ने अपने पिता को जायदाद व रुपए के लिए मौत के घाट उतार दिया।

दूध बेचने जा रहे पिता की रास्ते में की हत्या
शहर के सदर थानाक्षेत्र के मधुबनवा गांव के निवाी परशुराम का अपने बेटों सोनू व राजाराम से जायदाद व शराब के लिए रुपए मांगने की बात को लेकर बीते चार जून को विवाद हुआ था। इस दौरान बेटों ने जमकर अपने पिता को मारा भी था। इसी मामले को लेकर पांच जून को पुलिस से शिकायत करने की बात घर में हुई तो दोनों बेटों ने मिलकर दूध बेचने जा रहे अपने पिता को रास्ते में ही जान से मारकर शव को नाले के किनारे दफना दिया और घर वापस आ गए। ऐसा करने से दोनों बेटों की रूह भी नहीं कांपी कि जिसने पाला पोसा उसी के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे। 

हत्यारे बेटों ने पूछताछ पर स्वीकार अपना गुनाह
वहीं दूसरी ओर जब मृतक परशुराम घर वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने सरस्वती ने बेटों से पूछा। लेकिन दोनों बातों को घुमा रहे थे, सही-सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। जिसके बाद सदर थाना में पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा किया। इस मामले पर एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने का बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक बेटों पर गया क्योंकि पिता उन्हीं दोनों के साथ घर से निकला था। जब बेटों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या की बात कुबूल कर ली और शव को बरामद करवा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

सोनभद्र में इलाज में लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की गई जान, परिजनों ने डॉक्टर समेत पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

PUBG हत्याकांड में नाबालिग बेटे के सामने 10 घंटे तक तड़पती रही मां, वो दरवाजा खोलकर देखता और बंद कर देता

पबजी गेम के चलते मां की हत्या मामले में सामने आया गुमनाम किरदार, बेटे ने कहा- नहीं पसंद था उसका घर आना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर