हमीरपुर में लिपिक के बेटे का हुआ अपाहरण, फिरौती की आई कॉल में की बड़ी मांग

हमीरपुर में कलेक्ट्रेट में लिपिक के घर में पत्नी व बच्चे के साथ थे, तभी दरवाजा खटकने पर बाहर निकले मासूम को बाइक सवार लेकर भाग निकले है। कुछ देर बाद लिपिक के फोन पर कॉल आती है और उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी जाती है।

 

हमीरपुर : जनपद मुख्यालय के विवेकनगर मोहल्ला में रहने वाले कलेक्ट्रेट में लिपिक के पांच साल के मासूम बेटे का दिन दहाड़े दो युवकों ने अगवा कर लिया है। आरोपी बाइक पर मासूम को बिठाकर ले गए हैं, जो पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। अपहर्ताओं ने लिपिक के फोन पर कॉल करके बेटे को छोड़ने के एवज में पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

आइए जानते है पूरा मामला
यूपी के हमीरपुर के कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक पद पर तैनात प्रभात तिवारी मुख्यालय के विवेकनगर मोहल्ले में परिवार के साथ मकान में रहते हैं। सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे घर पर आए दो युवकों ने विवके के पांच वर्षीय बेटे वैभव का अपहरण कर लिया और बाइक पर बिठाकर ले गए। जबतक मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तब तक अपहर्ता रफूचक्कर हो गए। जानकारी होने पर लिपिक के घर लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

Latest Videos

पुलिस ने चेक की आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज
इस मामले को लेकर पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी फूटेज को चेक किया है, जिसमें बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक बच्चे को बैठाकर ले जा रहे है।
सीसीटीवी फूटेज में बाइक का नम्बर समझ में नहीं आ रहा है। इस के बाद पुलिस ने लिपिक से पूछताछ की है, जिसमें पता चला है कि 'घर में पत्नी गीता व बेटा वैभव थे। इस बीच घर की कुंडी खटकाने की आवाज आई तो वैभव दरवाजा खोलने गया। बाहर खड़े बदमाश ने वैभव को दबोच लिया और कुछ दूरी पर स्टार्ट बाइक लिये खड़े साथी के साथ सवार होकर बेटे को अगवा कर ले गया।' पड़ोसी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 'बाइक पर दो युवकों को बच्चा ले जाते देखा। जबतक कुछ समझ पाते बाइक सवार तेजी से निकल गए। एसपी शुभम पटेल, एएसपी अनूप कुमार, सीओ सदर रवि प्रकाश ने मौके का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की है।'

जयंत चौधरी बोले- ज्ञानवापी नहीं ज्ञान की करनी है बात, अगर विधानसभा खोदोगे तो कुछ न कुछ निकलेगा

सीतापुर में आपसी रंजिश आई सामने, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ बड़ा बवाल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh