हमीरपुर: बेटी की पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, युवक का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले गई मां

हमीरपुर में बुधवार दोपहर नौकरी के नाम पर झांसा देने वाले युवक का कालर खींचते हुए महिला थाने ले गई। महिला ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उसकी बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर रुपए और जेवर लिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2022 1:08 PM IST

हमीरपुर: नौकरी के नाम पर हो रही जालसाजी के मामले आए दिन खबरों में बने रहते हैं। बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों वसूलने के बाद ये बदमाश गायब हो जाते हैं। पीछे केवल अफसोस रह जाता है। बाद में न तो नौकरी मिलती है और न ही पैसे। ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली के ब्रह्मा डेरा मोहल्ला निवासी विनीता पत्नी गेंदालाल की बेटी के साथ हुआ। दो युवकों द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे और जेवर लेकर बदमाश फरार हो गए।

पुलिस में नौकरी का दिया था झांसा
बीते दिनों ब्रह्मा डेरा मोहल्ला निवासी विनीता अपनी बेटी शालिनी के साथ बच्चों के लिए कापी किताबें खरीदने बाजार गई थीं। वहीं पर कापी किताबें खरीदने के दौरान ग्वालटोली मोहल्ले के पास उनकी मुलाकात दो युवकों से हुई। युवकों ने विनीता से उनकी बेटी की पुलिस में नौकरी लगवाने की बात की। विनीता और उनकी बेटी भी उन दोनों की बातों में आ गई। युवकों ने पुलिस में नौकरी लगवाने के बदले उनसे सात हजार रुपये नकद व सोने के जेवर लेकर फरार हो गए।

कालर पकड़ आरोपी को ले गई थाने
वहीं बुधवार के दिन महिला को वही दोनों युवक नौबस्ता मोहल्ला स्थित ब्रजराज हास्पिटल के पास दिखे। नौकरी के नाम पर झांसा देने वाले दोनों युवकों को देखते ही महिला पहचान गई। जिन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे पैसे और जेवरात लिए थे। महिला ने उन्हें देखते ही एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा मौका पाकर भाग निकला। महिला युवक का कालर पकड़ सीधे थाने ले गई और पुलिस से बोली यही वह बदमाश हैं जिन्होंने उससे नौकरी के नाम पर लूटा है।

महिला की तहरीर पर होगी कार्यवाही
कोतवाल दुर्गविजय सिंह के मुताबिक, महिला के हाथ लगने पर वह आरोपी को सीधे थाने लेकर आई। मौजूदा पुलिस को घटना की जानकारी दी पुलिस के पूछताछ पर युवक ने अपना नाम हसन बताया है। दुर्गविजय सिंह ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

हमीरपुर में दारोगा ने घर में घुसकर महिला को दी थर्ड डिग्री, चोट के निशान ने बयां की बर्बरता

Share this article
click me!