सार
यूपी के हमीरपुर से एक दारोगा की बर्बरता सामने आई है। यहां चोर को पकड़ने गए दारोगा ने महिला की घर में घुसकर पिटाई कर दी। इस बीच महिला पुलिस को घर के बाहर खड़ा रखा गया।
हमीरपुर: जनपद में एक महिला ने दारोगा पर कोतवाली में तीन दिन तक कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया। दरअसल पुलिस यहां चोरी के आरोप में पति को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची हुई थी। इसी बीच वहां महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसके बाद से वह चल नहीं पा रही है। आरोप है कि महिला को तीन दिन तक हिरासत में रखने के बाद शनिवार को उस पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई। मारपीट में महिला के गुप्तांग में भी चोट के निशान आए हैं। मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पति को पकड़ने गए थे पुलिसकर्मी
घटना हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली के बिलरख गांव से सामने आई। यहां की रहने वाली मंजुल पत्नी सीताराम ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले कोतवाली से दारोगा देवीदीन व कुछ अन्य पुलिसकर्मी उनके पति सीताराम को चोरी के आरोप में पकड़ने के लिए आए थे। इसी बीच वह भी घर पर सब्जी लेकर पहुंची। मौके पर मौजूद राठ कोतवाली पुलिस का दारोगा उन्हें लाठी मारकर घर के अंदर ले गया। आरोपी दारोगा ने महिला पुलिसकर्मियों को बाहर खड़ा कर पीड़िता को अंदर ले जाकर उसे बंधक बनाया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।
आरोपी दारोगा को किया गया लाइन हाजिर
इसके बाद महिला को तीन दिनों तक महिला को कोतवाली के एक कमरे में बंद रखा गया। पीड़िता का आरोप है कि इस मारपीट में महिला में के गुप्तांगों में भी चोट आई है। वह चलने और उठने-बैठने के लायक भी नहीं बची है। वहीं घटना के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर सीओ राठ अभय नारायण ने जानकारी दी कि महिला के पति सीताराम के ऊपर चोरी का मुकदमा दर्ज था। जब पुलिस उसे पकड़ने गई तो महिला ने गाली गलौज की। इसी की वजह से उसका शांतिभंग में चालान किया गया। हालांकि मामले में जब महिला की ओर से सच्चाई बताई गई तो आरोपी दारोगा देवीदीन को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।
अयोध्या में हेलीपैड पर लैंड हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस को दी श्रद्धांजलि