हमीरपुर: शादी समारोह में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 22 लोग गंभीर रूप से झुलसे, 8 की हालत गंभीर

Published : Dec 15, 2022, 10:27 AM IST
हमीरपुर: शादी समारोह में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 22 लोग गंभीर रूप से झुलसे, 8 की हालत गंभीर

सार

यूपी के हमीरपुर में लेंडर में लीकेज के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिसके बाद सभी घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि बुधवार की रात को प्रीतिभोज कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिले के लींगा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग आयोजन स्थल पर पहुंचे हुए थे। हलवाई द्वारा खाना खाने बनाने के दौरान सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। सिलेंडर फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 22 लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। मौके पर आग लगी देख हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में सभी इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

वैवाहिक समारोह के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि 12 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राठ कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव के रहने वाले अर्जुन अहिरवार के पुत्र हेमराज के वैवाहिक समारोह में भोज का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान खाना बनाते समय अचानक से लीकेज गैस सिलेंडर से भीषण आग लग गई। भीषण आग लग गई। वहीं उरई रोड राठ निवासी हलवाई अमित कुमार भी इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए आए हुए थे।

कई बच्चे भी गंभीर रूप से झुलसे
राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गैस सिलेंडर से लगी भीषण आग में अरविंद, पुनीत कुमार आनंद, अनूप पुत्र नीरज, भरत, रचित, कस्तूरी, तारा रानी, कृष, कृपाल, ज्ञान सिंह, शशि, सूर्यांश, धर्मपाल, अमित व विनोद के अलावा आधा दर्जन मासूम बच्चे झुलसकर गम्भीर रूप से झुलस गए हैं। डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक इलाज देने के बाद 1 दर्जन लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें नजदीकी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।

हमीरपुर जिले में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला, 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, 1 पर निर्दलीय की बड़ी जीत हुई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक