यूपी के हमीरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से घर में सो रही महिला समेत उसकी 2 बच्चियों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमरे में जल रहे हीटर में शार्ट सर्किट होने से पूरा घर आग चपेट में आ गया।
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। एक मकान में आग लगने से एक महिला समेत 2 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से घर में आग लगी है। यह हादसा कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात साढ़े 10 बजे के आसपास अचानक से राजू पाल के घर में आग लगी देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद फौरन मामले की सूचना कुरारा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई।
मौके पर पहुंचे आला-अधिकारी
वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घर के अंदर सो रही राजू पाल की पत्नी और 2 मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं घर में आग लगने की सूचना मिलने पर हमीरपुर के डीएम डॉ. चंद्रभूषण त्रिपाठी और एसपी शुभम पटेल ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घर में लगे हीटर से शार्ट सर्किट हुआ है। जिसके कारण पूरा घर आग की चपेट में आ गया।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बता दें कि घर में आग लगने से 28 वर्षीय अनीता, 6 वर्षीय बेटी मोहिनी और 3 वर्षीय़ रोहिणी की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि रात साढ़े 10 बजे के आसपास पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि कमरे में लगे हीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है।
ट्रैक्टर से बांधकर घसीटे गए गोवंश, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आए अधिकारी