डरा-धमकाकर हुई शादी के बाद रोज मिला नया जख्म, खत्म हुए पैसे तो जिस्म के सौदे का बनाया दबाव

Published : Dec 18, 2022, 10:52 AM ISTUpdated : Dec 18, 2022, 05:30 PM IST
डरा-धमकाकर हुई शादी के बाद रोज मिला नया जख्म, खत्म हुए पैसे तो जिस्म के सौदे का बनाया दबाव

सार

यूपी के हमीरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती से डरा-धमकाकर की गई शादी के बाद उस पर देह व्यापार का दबाव बनाया गया। मामले को लेकर पड़ताल जारी है। 

हमीरपुर: राठ थाना क्षेत्र में घर में घुसकर लूटपाट की गई और युवती को भी उठा लिया गया। भाई को बंधक बनाने के बाद युवती से शादी की गई और राजकोट ले जाकर वेश्यावृत्ति का दबाव डाला गया। युवती किसी तरह से छूटकर कस्बा पहुंची तो पुलिस को इस मामले में सूचना दी।

भाई को बंधक बनाकर शादी का दबाव बनाया
युवती ने अपनी तहरीर में बताया कि 1 जुलाई को पिता कहीं बाहर गए थे। इस बीच रात में घर में 4 लोग घुस आए। छत पर सो रही मां और बहन पर स्प्रे डालकर उन्हें बेहोश कर दिया गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे 10 तोले सोने के गहने और 1 लाख रुपए लूट लिए गए। आरोपी युवती को भी चार पहिया वाहन से उठा ले गए। युवती ने बताया कि वाहन में 5 लोग मौजूद थे। सभी हमीरपुर की एक धर्मशाला में ठहरे और इन लोगों ने युवती के भाई को भी अगवाकर बंधक बना लिया। इसके बाद भाई और पिता की हत्या की धमकी देते हुए कोर्ट में बयान दिलाकर आरोपियों ने युवती से शादी कर ली। 

पैसा खत्म होने पर बनाया वेश्यावृत्ति का दबाव
जबरदस्ती की गई इस शादी के बाद मुख्य आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। राजकोट ले जाकर युवती पर वेश्यावृत्ति का दबाव डाला गया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे भूखा रखकर एक कंपनी में काम करवाया गया। इसके बाद आरोपी उसे जयपुर लेकर आए। यहां से किसी तरह वह मौका पाकर दिल्ली भाग गई। दिल्ली में मंदिर में रहकर उसने किराए के लिए पैसे जुटाए और फिर शनिवार को राठ पहुंची। वहीं मामले को लेकर कोतवाल तारासिंह ने मीडिया को बताया कि मामले में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं युवती ने बताया कि उसके भाई को अगवाकर चार दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद ही युवती आरोपी से शादी के लिए राजी हुई। शादी न करने पर भाई और बाप को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई थी। युवती ने बताया कि जब आरोपी के पास पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने युवती पर वेश्यावृत्ति का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर जयपुर में उसने युवती के हाथ पर चाकू से गोद दिया। 

चंदौली: पढ़ाई के बहाने छात्राओं से गलत हरकत करता था शिक्षक, पोल खुलने पर BSA ने लिया कड़ा एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए