हापुड़ में दो कारों के बीच टक्कर सामने आई। इस टक्कर में कार सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं गंभीर घायलों को वहां से मेरठ रेफर किया गया है।
हापुड़: हाफिजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-9 पर सोना पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा सामने आया। यहां दो कारों के बीच में भिड़ंत हो गई। जिस दौरान कारों के बीच ये टक्कर हुई उस समय उसमें आठ लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं अस्पताल पहुंचे लोगों में से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। इसी के साथ मामले में घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
8 लोग हुए घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बरेली के थाना व गांव उम्मेदपुर भुता के रहने वाले नवतेज, बरकार कौर, गुरवचन, बलती और हरजीत सिंह कार से सवार होकर पंजाब से वापस अपने घर लौट रहे थे। इशी बीच दूसरी ओर से देहात क्षेत्र के पटना निवासी दानिश, रिहान और जनपद मेरठ के श्यामनगर निवासी नईम कार से सवार होकर पटना से पिलखुवा जा रहे थे। रास्ते में हाफिजपुर क्षेत्र अंतर्गत एनएच-9 पर जैसे ही दोनों कारें पहुंची तो उनमें टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
तीन घायलों को मेरठ किया गया रेफर
इस हादसे में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। जिसके बाद वहां जाम की स्थिति देखी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी के साथ क्षतिग्रस्त कारों को वहां से हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया गया। वहीं अस्पताल में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेरठ रेफर कर दिया गया है।
घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी किसी भी ओर से तहरीर नहीं दी गई है। घायलों को पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।
पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत
गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात