प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में पुलिस 12 संदिग्धों से कर रही पूछताछ, पीड़ित ने CM योगी से की CBI जांच की मांग

प्रयागराज के खेवराजपुर गांव में शनिवार को हुए सामूहिक हत्याकांड के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। लेकिन सामूहिक हत्याकांड में पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और पीड़ित सुशील यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 24, 2022 9:50 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में गंगा पार इलाके के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शनिवार को सामूहिक हत्याकांड हुआ। इस मामले को लेकर 24 घंटे बीत चुके है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस मामले का खुलासा करना तो दूर अभी तक कोई सुराग तक नहीं ढूंढ़ पाई है। इसी वजह से परिवार में बचे एक मात्र पुरुष सदस्य ने पीड़ित सुनील कुमार यादव ने अपने परिवार की सदस्यों की नृशंस हत्या के खुलासे के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही पुलिस 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

पुलिस ने रेप की धाराएं न लगाने पर उठे सवाल
पीड़ित सुनील का कहना है कि उसके परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है। इसकी वजह से वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बात रखना चाहता है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा रेप की धाराएं न लगाए जाने पर भी सुनील यादव ने सवाल खड़ा किया है। उसका कहना है कि जब घटना के बाद वह मौके पर पहुंचा तो उसकी पत्नी और बहन के शरीर पर कपड़े नहीं थे। इसलिए उसने रेप की आशंका जताई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने से पांचों की मौत होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं पुलिस ने रेप की पुष्टि के लिए वेजाइनल स्लाइड और वेजाइनल स्वाब जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा है। 

दूधवाले व मायके पक्ष के एक लड़के पर भी जताया शक
पीड़ित के मुताबिक कुछ साल पहले उसकी पत्नी से मायके पक्ष के एक लड़के की बात होती थी, जिस पर भी उसने शक जताया है। इसके साथ ही जिस दूध वाले पर सुनील यादव ने कल शक जताया था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस अब तक 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने परिवार में जीवित बचे एकमात्र शख्स सुनील यादव की सुरक्षा में दो गनर तैनात कर दिया है। 

हत्याकांड से राजनीतिक गलियारों में सियासत हुई तेज
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया है। लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। तो वहीं दूसरी ओर इस सामूहिक हत्याकांड को लेकर राजनीतिक सियासत भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को ही जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यध व समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव यहां पुहंचक पीड़ित सुनील कुमार यादव से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। वहीं रविवार को सपा प्रतिनिधिमंडल खेवराजपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देगा और पूरे मामले की रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव को सौपेंगा। 

BJP सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक में दिए सुरक्षा के उपाय, बोले- पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर कमान

जालौन में सीएम योगी बोले- डिजिटलीकरण की ओर आगे बढ़ रही ग्राम पंचायतें 'स्मार्ट विलेज' के रूप में होंगे विकसित

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!