हापुड़ में सुबह की सैर के लिए निकले 3 लोगों पर हमला, अचानक से आए बाइक सवारों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

Published : Oct 02, 2022, 10:51 AM ISTUpdated : Oct 02, 2022, 10:53 AM IST
हापुड़ में सुबह की सैर के लिए निकले 3 लोगों पर हमला, अचानक से आए बाइक सवारों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

सार

यूपी के जिले हापुड़ में बाइक सवारों ने दो लोगों को गोली मार दी। साथियों पर गोली चलने की वजह से तीसरे साथी ने चिल्लाया तो बदमाशों ने उसके भी पैर में गोली मार दी। गांव में फायरिंग की सूचना से अफरा-तफरी मची है। वहीं पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।  

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ में लोगों को सुबह की सैर करना भारी पड़ गया क्योंकि अचानक से तीन बदमाशों ने आकर फायरिंग कर दी। जिसकी वजह से मौके पर ही लोग घायल हो गए। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं इस हादसे के बाद खुद सीओ ने निरीक्षण करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

जगंल के पास पहुंचते ही बदमाशों ने चलाई गोली
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के थानासिंभावली क्षेत्र के गांव देवली का है। यहां सुबह सैर करने के लिए गए गांव के ही तीन लोग सुरेंद्र भाटी, सुजीत भाटी और सिराजुद्दीन निकले थे। जैसे ही वह गांव के पास जंगल के पास पहुंचे तो तभी बाइक सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने सुरेंद्र और सुजीत पर फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल दोनों ही घटनास्थल पर गिर गए। अपने साथियों को घायल देख सिराजुद्दीन ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसको भी गोली मार दी। उसके बाद तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए।

आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही किया जाएगा पर्दाफाश
सिराजुद्दीन के भी पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। इसकी सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले को लेकर सीओ पवन कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। आपको बता दें कि राज्य में इस तरह से बाइक सवारों ने आकर लोगों पर हमला किया है लेकिन इसके पीछे कोई न कोई कहनी जरूर रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले का भी उजागर करेगी।

Kanpur Accident: पानी में खो गई थीं लाशें, कोई मुंह से दे रहा था सांस तो कोई दबा रहा था छाती, 3 परिवार उजड़े

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!