शाहजहांपुर हाईवे पर आवारा पशु की वजह से हुआ हादसा, एक की मौत

हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे पर उधरनपुर के पास एक बाइक सवार सांड़ से टकरा गई है। साड़ से टकराने से चालक युवक के सीने में सींग घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई है।

हरदोई :यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे पर उधरनपुर के पास एक बाइक सवार सांड़ से टकरा गए। साड़ से टकराने से चालक युवक के सीने में सींग घुस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

जानिए पूरा मामला
इस एक्सीडेंट में दो युवक बाइक के जा रहे थे और बाईवे पर साड़ से टकराने के बाद एक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कालोनी निवासी अनुदीप दयाल (36) अपने साथी योगेंद्र उर्फ योगी निवासी लखनऊ के साथ बाइक से नैनीताल गया था। शनिवार को नैनीताल से लौटते समय मोटरसाइकिल अनुदीन चला रहा था। रात करीब नौ बजे शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर-हरदोई रोड पर उधरनपुर के पास अचानक सामने आए सांड़ से बाइक सवार टकरा गए। हादसे में अनुदीप के सीने में सांड का सींग घुस गया।

Latest Videos

एक की मौत और एक घायल
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को अस्पलात में भर्ती करवाया है, जहा पर डॉक्टर ने अनुदीप दयाल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी योगेंद्र भी घायल हो गया। घायल योगेंद्र ने बताया कि अनुदीप लखनऊ के लाल बाग स्थित नूर मंजिल अस्पताल में कर्मी था। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानिए कौन है राज्यसभा का टिकट पाने वाले राधा मोहन दास अग्रवाल, गोरखपुर से है गहरा नाता

सब्र का बांध टूटते ही महिला ने शराबी पति को सिखाया सबक, रोजाना अपने साथियों के साथ आकर करता था मारपीट

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस