
हरदोई :यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे पर उधरनपुर के पास एक बाइक सवार सांड़ से टकरा गए। साड़ से टकराने से चालक युवक के सीने में सींग घुस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
जानिए पूरा मामला
इस एक्सीडेंट में दो युवक बाइक के जा रहे थे और बाईवे पर साड़ से टकराने के बाद एक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कालोनी निवासी अनुदीप दयाल (36) अपने साथी योगेंद्र उर्फ योगी निवासी लखनऊ के साथ बाइक से नैनीताल गया था। शनिवार को नैनीताल से लौटते समय मोटरसाइकिल अनुदीन चला रहा था। रात करीब नौ बजे शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर-हरदोई रोड पर उधरनपुर के पास अचानक सामने आए सांड़ से बाइक सवार टकरा गए। हादसे में अनुदीप के सीने में सांड का सींग घुस गया।
एक की मौत और एक घायल
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को अस्पलात में भर्ती करवाया है, जहा पर डॉक्टर ने अनुदीप दयाल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी योगेंद्र भी घायल हो गया। घायल योगेंद्र ने बताया कि अनुदीप लखनऊ के लाल बाग स्थित नूर मंजिल अस्पताल में कर्मी था। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानिए कौन है राज्यसभा का टिकट पाने वाले राधा मोहन दास अग्रवाल, गोरखपुर से है गहरा नाता
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।