भाजपा विधायक का तंज- आजम गंगा स्नान कर बोलें भारत माता की जय तो उनका स्वागत, अखिलेश को लेकर भी दिया बड़ा बयान

हरदोई विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आजम खान गंगा स्नान के साथ भारत माता की जय बोलते हैं तो उनका भाजपा में स्वागत है। इसी के साथ अखिलेश को लेकर उनके द्वारा कहा गया कि उनके साथ वाले लोग काफी हल्के हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2022 3:05 AM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। माधवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गंगोत्री है जो कि सभी का कल्याण करती है। हालांकि सपा विधायक का इसमें स्वागत तभी है जब वह गंगा स्नान करने के साथ भारत माता की जय बोले। इस बीच उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास राजनीतिक दृष्टि नहीं है। उनके सहयोगी और सलाहकार काफी हल्के लोग हैं। 

'कलयुग का हथियार है बुलडोजर'
इसी बीच सीएम योगी तुलना माधवेंद्र प्रताप ने भगवान से कर डाली। उन्होंने कहा कि सतयुग में भगवान राम के पास धनुष बाण था और भगवान कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र। वैसे ही अभी योगी जी आए हैं और उनके पास कलयुग का हथियार बुलडोजर है। 

Latest Videos

'भाजपा गरीबों का कल्याण करने वाली पार्टी'
माधवेंद्र प्रताप सिंह से जब शिवपाल यादव और आजम खान की सीतापुर जेल में हुई मुलाकात और उनके भाजपा में आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा आजम खान जैसे लोग जब गंगा स्नान करने के बाद भारत माता की जय बोलेंगे तभी पार्टी में उनका स्वागत होगा। भारतीय जनता पार्टी गंगोत्री है और यह देश के लोगों का कल्याण करती है। भाजपा गरीबों का कल्याण करने वाली पार्टी है। 

'अखिलेश दो घंटे बैठते और फिर बच्चों में चले जाते हैं'
शिवपाल के भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अच्छे लोगों को लगता है कि वह भारत को मजबूत कर सकते हैं तो उनका भाजपा में स्वागत है। इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके पास जो भी सहयोगी और सलाहकार हैं वह काफी हल्के लोग हैं। उनके पास कोई विजन ही नहीं है। सपा प्रमुख मेहनत ही नहीं करते हैं। वह दो बजे के बाद बाहर निकलते हैं एक-दो घंटे बैठते हैं और फिर बच्चों में चले जाते हैं। 

अखिलेश के बाद मुलायम के विरोध में आए शिवपाल, आजम खान से मुलाकात कर दिया बड़ा बयान

जयंत ने परिजन तो शिवपाल ने सीतापुर जेल पहुंच की आजम से मुलाकात, जानिए आखिर क्यों सभी के हुए प्रिय

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!