भाजपा विधायक का तंज- आजम गंगा स्नान कर बोलें भारत माता की जय तो उनका स्वागत, अखिलेश को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Published : Apr 23, 2022, 08:35 AM IST
भाजपा विधायक का तंज- आजम गंगा स्नान कर बोलें भारत माता की जय तो उनका स्वागत, अखिलेश को लेकर भी दिया बड़ा बयान

सार

हरदोई विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आजम खान गंगा स्नान के साथ भारत माता की जय बोलते हैं तो उनका भाजपा में स्वागत है। इसी के साथ अखिलेश को लेकर उनके द्वारा कहा गया कि उनके साथ वाले लोग काफी हल्के हैं।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। माधवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गंगोत्री है जो कि सभी का कल्याण करती है। हालांकि सपा विधायक का इसमें स्वागत तभी है जब वह गंगा स्नान करने के साथ भारत माता की जय बोले। इस बीच उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास राजनीतिक दृष्टि नहीं है। उनके सहयोगी और सलाहकार काफी हल्के लोग हैं। 

'कलयुग का हथियार है बुलडोजर'
इसी बीच सीएम योगी तुलना माधवेंद्र प्रताप ने भगवान से कर डाली। उन्होंने कहा कि सतयुग में भगवान राम के पास धनुष बाण था और भगवान कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र। वैसे ही अभी योगी जी आए हैं और उनके पास कलयुग का हथियार बुलडोजर है। 

'भाजपा गरीबों का कल्याण करने वाली पार्टी'
माधवेंद्र प्रताप सिंह से जब शिवपाल यादव और आजम खान की सीतापुर जेल में हुई मुलाकात और उनके भाजपा में आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा आजम खान जैसे लोग जब गंगा स्नान करने के बाद भारत माता की जय बोलेंगे तभी पार्टी में उनका स्वागत होगा। भारतीय जनता पार्टी गंगोत्री है और यह देश के लोगों का कल्याण करती है। भाजपा गरीबों का कल्याण करने वाली पार्टी है। 

'अखिलेश दो घंटे बैठते और फिर बच्चों में चले जाते हैं'
शिवपाल के भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अच्छे लोगों को लगता है कि वह भारत को मजबूत कर सकते हैं तो उनका भाजपा में स्वागत है। इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके पास जो भी सहयोगी और सलाहकार हैं वह काफी हल्के लोग हैं। उनके पास कोई विजन ही नहीं है। सपा प्रमुख मेहनत ही नहीं करते हैं। वह दो बजे के बाद बाहर निकलते हैं एक-दो घंटे बैठते हैं और फिर बच्चों में चले जाते हैं। 

अखिलेश के बाद मुलायम के विरोध में आए शिवपाल, आजम खान से मुलाकात कर दिया बड़ा बयान

जयंत ने परिजन तो शिवपाल ने सीतापुर जेल पहुंच की आजम से मुलाकात, जानिए आखिर क्यों सभी के हुए प्रिय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा