
नई दिल्ली। गाजियाबाद (Gaziabad) में एक बार फिर खाना बनाते समय लार के इस्तेमाल का वीडियो वायरल (man making naan using saliva) हुआ है। वायरल वीडियो में एक शख्स नान बनाते समय अपनी लार उसमें मिलाते हुए दिख रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर करने के साथ आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि, अभी तक इस व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
कहां का है वीडियो?
यूपी का गाजियाबाद एक बार फिर सुर्खियों में है। गाजियाबाद के मोदीनगर (Modinagar) में एक शख्स का अपनी लार से नान बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो गोविंदपुरी कॉलोनी में एक शादी समारोह का है। शादी समारोह में आदमी को नान बनाने के लिए अपनी लार का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। किसी ने आरोपी को नान में लार मिलाते देखकर वीडियो शूट कर लिया है।
सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स कर रहे कार्रवाई की मांग
वीडियो ने नेटिज़न्स को नाराज कर दिया है जो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। अभी कोई केस दर्ज नहीं हो सका है।
दो दिन पहले का है वीडियो
वीडियो में आरोपी को तंदूर पर पकाने से पहले उस पर अपनी लार डालकर नान बनाते देखा जा सकता है। वीडियो दो दिन पहले लिया गया था और अब वायरल हो गया है।
राज्य में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले साल गांव दौसा बंजारपुर से नान के आटे पर थूकते लोगों का वीडियो सामने आया था। इसमें भी नान बनाते समय लोगों के थूकने का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें:
नमाज के दौरान मस्जिद में जबर्दस्त धमाका, 33 की मौत, पचास से अधिक घायल, मरने वालों में बच्चे भी शामिल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।