नेता जी की 26 साल की बेटी को लेकर फरार हुए 47 साल वाले नेता, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Published : Jan 18, 2023, 12:50 PM IST
नेता जी की 26 साल की बेटी को लेकर फरार हुए 47 साल वाले नेता, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

सार

यूपी के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 47 वर्षीय भाजपा नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से प्यार हो गया। दोनों ही लोगों के घर से फरार होने के बाद मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। 

हरदोई: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 47 साल के भाजपा नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से प्यार हो गया। सपा नेता का आरोप है कि भाजपा नेता ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग 
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सपा नेता की बेटी के साथ भाजपा नेता का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच सपा नेता ने अपनी बेटी की शादी भी तय कर दी। बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन उसके बीच ही वह फरार हो गई। इस मामले में परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। बताया गया कि आशीष शुक्ला का करीब 21 साल का बेटा भी है और सात साल की बेटी है। आरोप है कि उन्हें पड़ोसी सपा नेता की 26 साल की बेटी से प्यार था। वह उसे बहला-फुसलाकर ले गए है। यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है। वहीं भाजपा की ओर से आशीष शुक्ला को 12 जनवरी को पार्टी से भी हटा दिया गया है। 

पार्टी ने आशीष शुक्ला को दिखाया बाहर का रास्ता
इस मामले में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक की ओर से जानकारी दी गई कि आशीष शुक्ला पार्टी में नगर महामंत्री के पद पर थे। हालांकि 12 जनवरी को उन्हें पार्टी के कार्यों में निष्क्रियता बरतने, दल की रीति और नीति के खिलाफ आचरण करने के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसी के साथ उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर उनका कहना था कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। पुलिस मामले में जो भी एक्शन लेगी उससे उन्हें या पार्टी को कई भी आपत्ति नहीं है। 

जेल से छूटते ही प्रेमिका की शादी रुकवाने मंडप में पहुंच गया प्रेमी, घरवालों ने लात-घूसों से किया वेलकम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए संजीवनी है CM योगी की ये स्कीम, सारा इलाज फ्री
बुआई से खरीदी और इंफ्रा तक, किसान की तकदीर बदलने वाले हैं CM योगी के 20 प्वाइंट