हरदोई: नशे में धुत युवकों ने बिजली के तार को बनाया झूला, पूरे मोहल्ले को घंटों तक झेलनी पड़ गई समस्या

यूपी के हरदोई जिले में दो शराबी युवकों की हरकत की वजह से पूरे मोहल्ले को घंटों तक परेशानी की समस्या झेलनी पड़ी। शहर के पाली नगर में नशे में धुत युवकों ने बिजली के तारों पर सर्कस दिखाया। इतना ही नहीं दोनों आए दिन इस तरह की कोई न कोई हरकत करते रहते है। 

हरदोई: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते है। जिसको देखकर लोग खूब मजे लेते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक नशे की हालत में बिजली के खंभों के तार के सहारे लटक रहे। यह वीडियो राज्य के हरदोई जिले का है। दोनों युवक शराब के नशे में इस कदर डूबे हुए है कि बिजली के तारों पर कई घंटों तक लटकते रहे। इनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी तो वहीं दूसरी ओर लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

रोस्टिंग के दौरान दोनों ने बिजली के तार में की हरकत
जानकारी के अनुसार यह वीडियो हरदोई के पाली नगर के मोहल्ला विरहाना का है। वीडियो में युवक बिजली के तारों पर लटकते दिखाई दे रहे हैं, वह शराब के नशे में धुत हैं। इन युवकों की कारस्तानी के कारण 2 घंटे तक पाली नगर की बिजली सप्लाई बंद रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाली के मोहल्ला विरहाना के प्रेमपाल और इसी मोहल्ले के गौरव नाम के युवकों ने ऐसी हरकत की है। लोगों का कहना है कि दोनों ही शराबी किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन शराब के नशे में अजीबोगरीब हरकतें करते रहते है। आगे कहते है कि नशे की वजह से दोनों अपने-अपने घर की छत के सहारे बिजली के खंबे पर चढ़ गए। इतना ही नहीं दोनों तारों पर झूलकर कलाबाजियां करने लगे।

Latest Videos

बिजली के तार में झूल रहे युवक कई बार गिरने से बचे 
शुकर है कि इस दौरान रोस्टिंग चल रही थी। आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने पाली विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी। उसके बाद पाली नगर की बिजली सप्लाई कुछ और देर के लिए बंद कर दी गई। दोनों युवकों का लोग नीचे उतरने का इंतजार करने लगे। लोगों का कहना यह भी है कि कई बार तो दोनों युवक नीचे गिरते-गिरते बचे, लेकिन करीब 2 घंटे बाद दोनों युवक किसी तरह सुरक्षित नीचे आए। उसके बाद ही पाली नगर की बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। मोहल्ले के लोग युवकों की हरकतों से परेशान हो चुके है और इसी वजह से काफी आक्रोश भी है। इस मामले को लेकर फिलहाल अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बिजली के तारों पर झूलते दिख रहे हैं।

मेरठ: तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे कई ड्रम, देर रात तक उठती रहीं आग की लपटें

लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, पिपराघाट में होगा अंतिम संस्कार

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद गुरुग्राम के मेदांता में थी भर्ती

इस वजह से साधना गुप्ता को लकी मानते थे मुलायम सिंह यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह