एसपी ऑफिस के सामने हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी और सास ने मिलकर युवक के साथ की ऐसी हरकत

Published : May 31, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : May 31, 2022, 12:09 PM IST
 एसपी ऑफिस के सामने हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी और सास ने मिलकर युवक के साथ की ऐसी हरकत

सार

हरदोई में एसपी ऑफिस के सामने महिला ने मां के साथ मिलकर अपने पति की पिटाई कर दी है।  मौके पर किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।  

हरदोई:  उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बीच सड़क पर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। महिला अपनी मां के साथ पति की शिकायत करने महिला थाने आई थी, जहां उसके पति को भी बुलाया गया था। जिसके बाद एक दूपसरे को देखते ही दोनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आपस में मारपीट करने लगे।

जानिए पूरा मामला
 थाना पिहानी के लोहारखेड़ा गांव की रहने वाली श्रीकृष्ण की बेटी पूजा की शादी मंझिला के परसई गांव निवासी सुबीर के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों के बीच अनबन हो गई थी। पूजा का आरोप है कि उसके पति सुबीर ने तीन माह पहले उसे दहेज के लिए तीन बच्चों के साथ घर से निकाल दिया था, तब ले वो मायके में रह रही है।

इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने कहा है कि महिला अपनी मां के साथ शिकायत लेकर महिला थाने आई थी। उसके पति सुबीर को भी विवाद सुलझाने के लिए बुलाया गया था। महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी हुई लेकिन सुलह समझौता नहीं हो सका। इसके बाद थाने के बाहर दोनों पक्ष कचहरी की तरफ जाने लगे,तभी एसपी ऑफिस के गेट पर उनकी आपस में कहा सुनी हो गई और महीला ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी है। मारपीट होती देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और  लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

कानपुर के प्रांजल ने बिना कोचिंग यूपीएससी में फहराया परचम, लंदन से लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटे

बरेली में भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस और कैंटर की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन महिलाएं शामिल

'पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम