डिप्टी CM के गृह जनपद में मरीज को ठेलिया पर ले जाने को मजबूर परिजन, फ्लॉप साबित हुई इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा

यूपी के हरदोई में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल तस्वीर देखने को मिली। बता दें कि एंबुलेंस न मिलने पर मरीज को परिजन ठेलिया में लेकर अस्पताल पहुंचे। वहीं किसी ने मामले का वीडियो बनाकर इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक मानवता को शर्मसार और गैर-जिम्मेदाराना मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल मिली। एंबुलेंस न मिलने की स्थिति में मरीज के परिजन ठेलिया में लेकर मरीज को अस्पताल पहुंचे। वहीं मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसके घरवालों ने आकस्मिक एंबुलेंस को फोन मिलाया था। आधे घंटे बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो मरीज को ठेलिया पर लिटाकर परिजन इमरजेंसी लेकर पहुंचे। तभी किसी ने मामले का वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में नहीं हो रहा बदलाव
बता दें कि परिजनों द्वारा अस्पताल लाए जाने के बाद महिला का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के सख्त आदेश के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। ऐसा ही मामला हरदोई से सामने आ रहा है। जहां पर महिला मरीज को उसके परिजन ठेलिया पर लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि कुछ लोग इस मरीज की लापरवाही बता रहे हैं। कोतवाली देहात के बढ़ेयन पुरवा में रहने वाली किरन की अचानक से तबियत खराब हो गई। जिस पर परिजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन लगाया।

इमरजेंसी एंबुलेंस पर जमकर उठ रहे सवाल
वहीं मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इमरजेंसी एंबुलेंस 108/102 की व्यवस्था जमकर सवाल उठाए जाने लगे हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि ग्रामीण व सुदूर इलाके में रहने वाले लोगों के लिए यह व्यवस्था बेहतर साबित हुई है। हालांकि इसमें भ्रष्टाचार के कारण लोगों को राहत और मदद नहीं मिल पा रही है। इसी के कारण कुछ मरीजों को समय से एंबुलेंस मिल जाती है तो कुछ मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल पाती है। जिस कारण लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हरदोई: कोयले से लदी मालगाड़ी में अचानक निकलने लगा धुआं, RPF दारोगा की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short