हरदोई जेल में बंदी ने धारदार हथियार से गला रेतकर की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न के मामले में बंद था आरोपी

यूपी के हरदोई जेल में बंदी ने धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बंदी दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद था।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई से बड़ी घटना सामने आई है। शहर में स्थित जिला कारागार में इस हादसे से हड़कंप मच गया। दरअसल जेल में बंद एक बंदी ने धारदार हथियार से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल में बंदी द्वारा आत्महत्या की घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बंदी द्वारा धारदार हथियार से सुसाइड करने की सूचना उसके परिजनों को दी गई है। सुसाइड करने वाला बंदी दहेज एक्ट मामले में साल 2020 में बंद था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल में इतनी बड़ी वारदात जेल प्रशासन पर तमाम सवालिया निशान खड़े कर रही है।

साल 2020 से दहेज उत्पीड़न मामले में था बंद
इस घटना के बाद से जेल के अंदर से बंदी रक्षक की लापरवाही की बात सामने आ रही है। लेकिन इस बड़ी वारदात के बाद से जले प्रशासन काफी सख्ते में आ गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना तो किया लेकिन इस घटना की वजह से जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे है। जानकारी के अनुसार जिला कारगार में जिस कैदी ने धारदार हथियार से आत्महत्या की वह दहेज उत्पीड़न मामले में साल 2020 से बंद था। वह सांडी थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव निवासी सलमान पुत्र नौशाद 19 सितंबर 2020 से दहेज एक्ट के मामले में बंद था।

Latest Videos

जेल में बंदी रक्षक की लापारवाही आई सामने
जेल में दोपहर के बाद कैदियों की गणना हो रही थी तो गणना कराने के बाद अचानक से सलमान ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। बंदी द्वारा गला रेते की घटना से पूरी जेल में हड़कंप मच गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसको जेल के सुरक्षाकर्मी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद उनका रो- रोकर बुरा हाल है। इस मामले में जेलर संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बंदी रक्षक द्वारा लापरावाही बरतने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है और इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरनगर: नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर करवाया गर्भपात

फतेहपुर: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की चल रही थी पाठशाला, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज, जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील

योगी 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल हुआ पूरा, जानिए किन लक्ष्यों को किया पूरा तो कौन से रह गए अधूरे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News