नाबालिक से रेप के बाद साधु बनकर पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी, इस तरह से लगा पता

अजीत प्रताप सिंह ने नाबालिक का रेप करने के बाद पुलिस-प्रशासन से बचने के लिए साधु का वेश धारण किया। इसके बाद वह अयोध्या में रहने लगे। आखिरकार किसी तरह पुलिस छानबीन के बाद वहां तक पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां नाबालिग से रेप के बाद आरोपी ने पुलिस को धोखा देने के लिए साधु का रूप धारण कर लिया। इसके बाद वह अयोध्या में अन्य साधुओं संग रह रहा था। हालांकि हरदोई पुलिस ने नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी को अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि आरोपी की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। आखिरकार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसके बाद पुलिस ने साधु के वेश में छिपे शैतान का चेहरा बेनकाब कर दिया। बच्ची से रेप का आरोपी अजीत प्रताप सिंह हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के संडीला कोतवाली क्षेत्र के लूमामऊ गांव का रहने वाला है। मामले में अब अग्रिम कार्रवाई की जा ही है। 

Latest Videos

बताया गया कि आरोपी अजीत प्रताप सिंह ने नाबालिक का रेप करने के बाद पुलिस-प्रशासन से बचने के लिए साधु का वेश धारण किया। इसके बाद वह अयोध्या में रहने लगे। आखिरकार किसी तरह पुलिस छानबीन के बाद वहां तक पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि अजीत ने हरदोई के संडीला इलाके से बालिका को लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को हरदोई पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया। लंबे समय से उसकी तलाश जारी थी और गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका था। 

बहला-फुसलाकर ले गया और दिया वारदात को अंजाम 
संडीला थाना इलाके के लूमामऊ गांव के रहने वाले अजीत प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह पर आरोप है कि वह 3 जनवरी को अपने परिचित की बेटी को ले गया। बहला-फुसलाकर उसे ले जाने के बाद उसका रेप किया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस को उसकी तलाश थी। 

मामले को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जनपद पुलिस व संडीला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। सर्विलांस डेटा एनालिसिस के माध्यम से अभियुक्त का अयोध्या में होना पता चला। जानकारी लगी की वह साधु के वेश में रह रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। 


91 फीसदी करोड़पति विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा में करेंगे गरीबों की बात, ये 3 हैं सबसे अमीर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh