हरदोई में रेलवे ट्रैक पर काम करने के दौरान एक ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। इस बीच 2 रेलवे कर्मचारी और 2 दिहाड़ी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।
हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर काम करने के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से 2 रेलवे कर्मचारी और 2 दिहाड़ी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ले जाया गया। हालांकि यहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घायल सभी का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि जैसे ही जमीन पर सिलिंडर को रखा गया तो वह ब्लास्ट हो गया।
जमीन पर रखते ही ब्लास्ट हो गया सिलिंडर
बघौली रेलवे स्टेशन के पास काम चल रहा था जहां बीसीएम मशीन से पत्थर की छनाई हो रही थी। इस बीच रेलवे ट्रैक पर काम करने में ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता पड़ी। रविवार को काम के बीच ही रेलवे के दो कर्मचारी और दो दैनिक मजदूर ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर पहुंचे थे। जैसे ही मजदूरों ने ऑक्सीजन सिलिंडर को नीचे जमीन पर रखा तो वह ब्लास्ट हो गया। सिलिंडर के फटने से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल रेफर किए गए सभी घायल
घटना के सामने आने के बाद सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस से एमटी संदीप कुमार और पायलट गया प्रसाद यादव तत्परता से घायलों को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां चिकित्सक डॉ. शक्ति सिंह ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रेलवे ट्रैक पर काम के बीच दैनिक मजदूर रामपुर बरेली निवासी नरेश पुत्र रतन, बरुआदा थाना बघौली निवासी गुड्डू पुत्र सूबेदार, रेलवे कर्मचारी लालबाबू मेहता निवासी बिहार और गुलाब सिंह पुत्र बालाराम निवासी यमुना नगर घायल हो गए। रेलवे सुपरवाइजर धर्मपाल की ओर से जानकारी दी गई कि सिलिंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ था।
लखनऊ पहुंचने पर चेस ऑलंपियाड मशाल का सीएम योगी करेंगे स्वागत, विश्वनाथन आनंद के साथ खेलेंगे शतरंज