हरदोई में प्रधान के बेटे की चप्पलों से हुई पिटाई, गांव की युवतियों ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

यूपी के जिले हरदोई में लेखपाल के सामने ही गांव की युवतियों ने प्रधान के बेटे की चप्पलों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवतियों का प्रधान पर गंभीर आरोप भी लगाए है। वहीं दूसरी ओर प्रधान के बेटे का कहना है कि युवतियों ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी है।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में प्रधान के बेटे की युवतियों ने चप्पलों से धुनाई कर दी। इस घटना के दौरान मौके पर लेखपाल भी मौजूद था। घटनाक्रम का वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बना लिया और उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव में जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ प्रधान का बेटा भी मौजूद था। इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने चार युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चार युवतियों ने किया पैमाइश का विरोध
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर का है। यहां लेखपाल जमीन की पैमाइश करने गए थे। लेखपाल से चार युवतियों ने पैमाइश का विरोध किया तो प्रधान के बेटे की चप्पलों से पिटाई कर दी। लेखपाल कुलदीप जमीन की पैमाइश करने गए थे। इसी दौरान प्रधान श्रीप्रकाश के बेटे अनुज को मौके पर बुलाकर नाप जोख कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही राजाराम की बेटी निर्मला, सीता, सरोजनी व सीता बेटी राजू आरख ने पैमाइश का विरोध किया।

Latest Videos

युवतियों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
प्रधान के बेटे अनुज ने युवतियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवतियां दुष्कर्म का मुकदमा लिखाने की धमकी भी दे रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर लेखपाल कुलदीप का कहना है कि घटना की वारदात उनके सामने हुई है। युवतियों का कहना है कि पंचायत चुनाव के दौरान उन्होंने मौजूदा प्रधान का विरोध किया था। इसी वजह से आए दिन प्रधान लेखपाल से मिलकर उनके घर की जमीन को नपाया करता है। इतना ही नहीं उनको गांव से बाहर निकालना चाहता है। प्रधान की हरकतों से तंग आकर युवतियों ने बेटे की पिटाई की है। इस पूरे प्रकरण में अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि चारों युवतियों के विरुद्ध प्रधान के  बेटे की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद में फैसला आज, जिला जज की अदालत पर टिकीं सबकी निगाहें, काशी में लागू धारा 144

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM