बिलग्राम में पुरानी सीएचसी के अंदर खून से लथ-पथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। तबस्सुम और रमेश की प्रेम कहानी के इस दर्दनाक अंत के बाद पुलिस अब अफवाह उड़ाने वालों पर भी नजर रख रही है। जहां पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है तो वहीं इलाके के लोग इसे ऑनर किलिंग का नाम दे रहे हैं।
हरदोई: बिलग्राम में प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खून से लथ-पथ दोनों का ही शव पुरानी सीएचसी के अंदर पड़ा हुआ पाया गया। इस बीच एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, एसडीएम बिलग्राम और सीओ बिलग्राम भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही पड़ताल शुरू की गई। जहां एक ओर पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है तो वहीं दूसरी ओर इलाके के लोग इस वारदात को ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रहे हैं।
सीएचसी के अंदर मिला शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैयतगंज निवासी जाकिर की 26 वर्षीय पुत्र तबस्सुम उर्फ मुन्नी बुखार की दवा लेने के लिए घर से निकली थी। हालांकि जब वह काफी देर तक नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू की गई। दोपहर में जानकारी हुई कि दो लोगों का शव पुरानी सीएचसी के अंदर खून से लथ-पथ पड़ा है। इसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे।
तमंचा और खोखा भी पड़ा मिला
घटनास्थल पर मृतकों की शिनाख्त तबस्सुम उर्फ मुन्नी और श्यामू पुत्र रमेश राठौर निवासी मोहल्ला मंडई कस्बा बिलग्राम के रूप में हुई। जहां शव पड़े हुए थे वहीं एक 315 बोर का तमंचा और खोखा भी पड़ा हुआ था। इसके बाद पूरे इलाके में शोर है कि दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है। जबकि पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। लोग इस ऑनर किलिंग भी कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अलर्ट मोड पर पुलिस
मामले में पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसी के साथ स्थानीय पुलिस के अलावा माधौगंज, सांडी और मल्लावां कोतवाली की फोर्स भी मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके की घेराबंदी पुलिस की ओर से कर दी गई है। अफवाह उड़ाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं।
पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत
गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात