यूपी के जिले हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र में लखीमपुर खीरी निवासी महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने उसका 10 माह तक शारीरिक शोषण किया और जबरजस्ती गर्भपात करा दिया।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शारीरिक शोषण करने के तीन महीने बाद गर्भपात करा दिया। इस मामले की शिकायत करने के साथ पीड़ित महिला ने पुलिस से युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उसके बाद पीड़िता को आश्वासन दिया गया है कि आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
हरियाणा में हुई थी पीड़ित महिला की युवक से मुलाकात
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के शाहाबाद थाना क्षेत्र का है। राज्य के लखीमपुर खीरी निवासी महिला ने शाहाबाद कोतवाली में शिकायत पत्र दिया है। पीड़िता का कहना है कि वह इस थाना क्षेत्र के युवक से हरियाणा में मिली थी। दोनों एक साथ एक ही कंपनी में नौकरी करते थे। उसका कहना है कि वह विधवा है और युवक ने उसको प्यार में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया। इसके साथ-साथ युवक महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाता गया और जब भी वह शादी की बात करती तो कोई न कोई बहाना बना देता। युवक ने शादी करने का वादा तो किया लेकिन उसको पूरा नहीं किया।
दस महीने तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद हुई थी गर्भवती
पीड़िता का आरोप यह भी है कि युवक ने उसके साथ दस महीने तक शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच वह तीन महीने की गर्भवती हो गई। जब उसको इस बात का पता चला तो युवक ने उसकी मर्जी के बिना ही गर्भपात करा दिया। विधवा महिला आगे कहती है कि जब उसने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र देकर पूरे मामले की कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच भी शुरू कर दी है। वहीं कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़िता द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस जांचकर सख्त कार्रवाई करेगी।
अयोध्या: टोल प्लाजा पर पलटी डबल डेकर बस, 3 की हालत नाजुक व 15 घायल, सहायक प्रबंधक ने बोली बड़ी बात
UP में दो दिनों तक रहेगा घना कोहरा, जानिए किन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट