खिलाड़ियों के सुझाव पर हरिकेश ट्रेनिंग के लिए गया था अमेरिका, इन कारणों की वजह से आज जेल में हैं बंद

गोरखपुर के चौरी चौरा के अहिरौली का हरिकेश अमेरिका एथलीट की ट्रेनिंग के लिए गया था। लेकिन इस वजह से आज वह महीनों से जेल में बंद है। जिसका अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। 

Pankaj Kumar | Published : May 11, 2022 10:53 AM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर चौरी चौरा के अहिरौली गांव का एथलीट हरिकेश पिछले 3 महीने से अमेरिका के जेल में बंद है। उनके पिता विश्वनाथ मौर्य पिछले 3 महीनों में कोई ऐसा नेता नहीं बचा, जिसे उन्होंने पत्र ना लिखा हो। हरिकेश के पिता ने खेल मंत्री, प्रधानमंत्री व सांसद तक को चिट्ठी लिख डाली लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। कहा जाता है कि यह सरकार खेल और खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित करती है। वहीं वह पिछले 3 महीने से अमेरिका के जेल में बंद हरिकेश का परिवार काफी परेशान है। हरिकेश के पिता ने कहा कि देश के लिए कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उसे अमेरिका में साजिश के तहत फसाया गया है।

स्पोर्ट्स कोटा से पहुंचा अमेरिका ट्रेनिंग के लिए
हरिकेश के पिता विश्वनाथ कहते हैं कि वह शुरू से दौड़ने में बहुत अच्छा था। कई खिलाड़ियों के सुझाव से हरिकेश स्पोर्ट्स कोटा से अमेरिका ट्रेनिंग के लिए गया था। हरिकेश अमेरिका के कोलोराडो के एक कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था। तभी करोना काल में हरिकेश को आर्थिक परेशानी आई तो पिता विश्वनाथ ने गांव के खेत को बेचकर हरिकेश को पैसा भेजा। हरिकेश के जज्बे को देखकर पिता विश्वनाथ ज्यादातर भूमि बेच चुके हैं ताकि हरिकेश को कोई दिक्कत ना हो।

Latest Videos

आर्थिक तंगी की चलते होटलों में करने लगा काम
पिता विश्वनाथ कहते हैं कि आर्थिक तंगी की वजह से हरिकेश वहां पर एक होटल में काम करता था, जिसका  कोई एग्रीमेंट नहीं था। 1 मार्च 2022 को हरकेश होटल से छुट्टी पर था, इसी दौरान रात में दो लड़कियां एक आदमी के साथ भागकर होटल में आई और सुबह जब होटल पर पुलिस की रेट पड़ी तो दोनों लड़कियां मिली पर वो आदमी नहीं मिला। सुबह जब हरिकेश वहां काम पर गया तो उन दोनों लड़कियों के साथ पुलिस वालों ने हरिकेश को भी उठाकर अपहरण के मामले में जेल में डाल दिया। उन्होंने आगे बताया कि जब कभी जेल से हरकेश फोन करता है, तो कहता है कि वहां पर उसको बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है। भारतीय दूतावास या काउंसलेट से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन जेल प्रशासन मदद नहीं कर रहा। 

आगरा: परीक्षा से पहले ही आउट हो गए दो प्रश्नपत्र, बड़े आराम से कॉलेज के बाहर हल करते पकड़े गए छात्र

फिल्म जैसी है आगरा की रेप, अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से ठीक पहले लड़का-लड़की ने किया सभी को हैरान

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?