गोरखपुर के चौरी चौरा के अहिरौली का हरिकेश अमेरिका एथलीट की ट्रेनिंग के लिए गया था। लेकिन इस वजह से आज वह महीनों से जेल में बंद है। जिसका अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
रजत भट्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर चौरी चौरा के अहिरौली गांव का एथलीट हरिकेश पिछले 3 महीने से अमेरिका के जेल में बंद है। उनके पिता विश्वनाथ मौर्य पिछले 3 महीनों में कोई ऐसा नेता नहीं बचा, जिसे उन्होंने पत्र ना लिखा हो। हरिकेश के पिता ने खेल मंत्री, प्रधानमंत्री व सांसद तक को चिट्ठी लिख डाली लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। कहा जाता है कि यह सरकार खेल और खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित करती है। वहीं वह पिछले 3 महीने से अमेरिका के जेल में बंद हरिकेश का परिवार काफी परेशान है। हरिकेश के पिता ने कहा कि देश के लिए कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उसे अमेरिका में साजिश के तहत फसाया गया है।
स्पोर्ट्स कोटा से पहुंचा अमेरिका ट्रेनिंग के लिए
हरिकेश के पिता विश्वनाथ कहते हैं कि वह शुरू से दौड़ने में बहुत अच्छा था। कई खिलाड़ियों के सुझाव से हरिकेश स्पोर्ट्स कोटा से अमेरिका ट्रेनिंग के लिए गया था। हरिकेश अमेरिका के कोलोराडो के एक कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था। तभी करोना काल में हरिकेश को आर्थिक परेशानी आई तो पिता विश्वनाथ ने गांव के खेत को बेचकर हरिकेश को पैसा भेजा। हरिकेश के जज्बे को देखकर पिता विश्वनाथ ज्यादातर भूमि बेच चुके हैं ताकि हरिकेश को कोई दिक्कत ना हो।
आर्थिक तंगी की चलते होटलों में करने लगा काम
पिता विश्वनाथ कहते हैं कि आर्थिक तंगी की वजह से हरिकेश वहां पर एक होटल में काम करता था, जिसका कोई एग्रीमेंट नहीं था। 1 मार्च 2022 को हरकेश होटल से छुट्टी पर था, इसी दौरान रात में दो लड़कियां एक आदमी के साथ भागकर होटल में आई और सुबह जब होटल पर पुलिस की रेट पड़ी तो दोनों लड़कियां मिली पर वो आदमी नहीं मिला। सुबह जब हरिकेश वहां काम पर गया तो उन दोनों लड़कियों के साथ पुलिस वालों ने हरिकेश को भी उठाकर अपहरण के मामले में जेल में डाल दिया। उन्होंने आगे बताया कि जब कभी जेल से हरकेश फोन करता है, तो कहता है कि वहां पर उसको बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है। भारतीय दूतावास या काउंसलेट से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन जेल प्रशासन मदद नहीं कर रहा।
आगरा: परीक्षा से पहले ही आउट हो गए दो प्रश्नपत्र, बड़े आराम से कॉलेज के बाहर हल करते पकड़े गए छात्र
बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर