हाथरस: सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद SP विकास वैद्य पर गिरी गाज, देवेश पांडे को मिली जिम्मेदारी

यूपी के हाथरस में हुए सड़क दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद से हटा सिया गया है. उनकी जगह देवेश पांडे को जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2022 6:15 AM IST

हाथरस: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में शुक्रवार की रात को अलीगढ़-आगरा हाईवे पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गए ते। डंफर द्वारा रौंदे जाने के बाद 5 की मौत मौके पर हो गई। जबकि इलाज के दौरान एक अन्य कांवड़िए ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह देवेश कुमार पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी विकास वैद्य का तबादला कर उन्हें सेनानायक, मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है।

विकास वैद्य पर लगा लापरवाही का आरोप
शहर के नए एसपी देवेश पांडे को तत्काल चार्ज लेने का भी निर्देश दिया गया है। देवेश इससे पहले 39वीं वाहिनी PAC, मिर्जापुर में सेना नायक थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर लापरवाही का आरोप लगा है। जिसके बाद यूपी सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। अब उन्हें 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक मिर्जापुर भेजा गया है। उनकी जगह 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक देवेश पांडे को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है।

Latest Videos

हादसे में इन लोगों ने गवाई अपनी जान
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात हाथरस में तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। दरअसल, ये कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में जलभर अपने जनपद ग्वालियर की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार है। वहीं कांवड़ियों को दुर्घटना का शिकार होते देख मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर में जिन कांवड़ियों की मौत हुई है, उसमें 25 वर्षीय रनवीर, 30 वर्षीय जबर सिंह, 30 वर्षीय मनोज, 40 वर्षीय नरेश पाल,  28 वर्षीय विकास और 40 वर्षीय रमेश पाल शामिल हैं। 

कॉलेज से मार्कशीट लेने गई छात्रा अचानक हुई लापता, देर रात बदमाशों ने युवती को चलती कार से सड़क किनारे फेंका

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts