हाथरस: सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद SP विकास वैद्य पर गिरी गाज, देवेश पांडे को मिली जिम्मेदारी

Published : Jul 24, 2022, 11:45 AM IST
हाथरस: सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद SP विकास वैद्य पर गिरी गाज, देवेश पांडे को मिली जिम्मेदारी

सार

यूपी के हाथरस में हुए सड़क दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद से हटा सिया गया है. उनकी जगह देवेश पांडे को जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। 

हाथरस: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में शुक्रवार की रात को अलीगढ़-आगरा हाईवे पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गए ते। डंफर द्वारा रौंदे जाने के बाद 5 की मौत मौके पर हो गई। जबकि इलाज के दौरान एक अन्य कांवड़िए ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह देवेश कुमार पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी विकास वैद्य का तबादला कर उन्हें सेनानायक, मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है।

विकास वैद्य पर लगा लापरवाही का आरोप
शहर के नए एसपी देवेश पांडे को तत्काल चार्ज लेने का भी निर्देश दिया गया है। देवेश इससे पहले 39वीं वाहिनी PAC, मिर्जापुर में सेना नायक थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर लापरवाही का आरोप लगा है। जिसके बाद यूपी सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। अब उन्हें 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक मिर्जापुर भेजा गया है। उनकी जगह 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक देवेश पांडे को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है।

हादसे में इन लोगों ने गवाई अपनी जान
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात हाथरस में तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। दरअसल, ये कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में जलभर अपने जनपद ग्वालियर की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार है। वहीं कांवड़ियों को दुर्घटना का शिकार होते देख मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर में जिन कांवड़ियों की मौत हुई है, उसमें 25 वर्षीय रनवीर, 30 वर्षीय जबर सिंह, 30 वर्षीय मनोज, 40 वर्षीय नरेश पाल,  28 वर्षीय विकास और 40 वर्षीय रमेश पाल शामिल हैं। 

कॉलेज से मार्कशीट लेने गई छात्रा अचानक हुई लापता, देर रात बदमाशों ने युवती को चलती कार से सड़क किनारे फेंका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन