पुलिस हिरासत में कैद प्रेमी से प्रेमिका ने पूछा ऐसा सवाल, युवक के मना करने के बाद युवती ने उठाया खौफनाक कदम

Published : Jul 24, 2022, 10:39 AM IST
पुलिस हिरासत में कैद प्रेमी से प्रेमिका ने पूछा ऐसा सवाल, युवक के मना करने के बाद युवती ने उठाया खौफनाक कदम

सार

यूपी के प्रयागराज में रहने वाली युवती ने लिव इन में रहने वाले प्रेमी से पूछा की शादी करोगे या नहीं, उसके मना करने से आहत होकर उसने कलाई की नस काट ली। युवती झूंसी की रहने वाली है और करीब एक साल से दारागंज में अपने ननिहाल में रह रही थी।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए है, जब प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया फिर उसके बाद प्रेमिका ने खुद को खत्म करने का प्रयास किया हो। ऐसा ही मामला यूपी की संगम नगरी प्रयागराज से सामने आया है। शहर के कर्नलगंज में प्यार में धोखा मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कलाई की नस काटकर जान देने की कोशिश की। युवती ने कलाई पर ब्लेड मार लिया, जिससे वह लहुलुहान हो गई। इस हालत में युवती को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया।

युवती ने हिरासत में बंद प्रेमी से एक बार फिर पूछा 
अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद युवती को घर भेज दिया गया है। आगे बताया कि प्रेमी को तीन दिन पहले पीड़िता की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार युवती झूंसी की रहने वाली है और करीब एक साल से दारागंज में अपने ननिहाल में रह रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सलोरी में रहकर सिम बेचने का काम करने वाले शिवम मिश्रा से हुई, जो मूल रूप से निवासी प्रतापगढ़ का है। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती का आरोप है कि लिव इन में रहने के बाद प्रेमी शादी से मुकर गया। इसी वजह से युवती ने चार दिन पहले ही उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।

जेल में बंद युवक के मना करने के बाद उठाया बड़ा कदम
शनिवार को कर्नलगंज पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर ले आई लेकिन इसी दौरान युवती भी आ गई। उसने एक बार फिर प्रेमी से शादी के लिए पूछा तो उसने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद युवती वहां से निकलकर आनंद भवन के सामने स्थित एक गली में पहुंचकर अपनी कलाई की नस काट ली। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आनन-फानन में अस्पताल ले गए और फिर उसकी जान बच गई। इस मामले में इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि युवती की हालत खतरे से बाहर है और उसे उसके ननिहाल भेज दिया गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

महोबा: नाग की मौत से नाराज नागिन ने युवक से यूं लिया बदला, कहानी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन