सार
यूपी के महोबा जिले के सलारपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में सावन के पावन महीने में नाग-नागिन का जोड़ा आया हुआ था। लेकिन दोनों को देखकर महिला डर गई और पड़ोस में जाकर मदद मांगी। पड़ोस के घर से आए युवक ने नाग को बेरहमी से डंडे से खूब पिटाई की।
महोबा: उत्तर प्रदेश में बीतें दिनों कई ऐसे मामले देखने को मिल हैं, जहां सांप के निकलने से हड़कंप मच गया हो। लेकिन यूपी के जिले महोबा से एक अलग ही कहानी सामने आ रही है। सावन महीने में युवक के द्वारा एक नाग की हत्या करने के बाद उससे नागिन ने बदला लिया और उसको मौत की नींद सुला दिया। ऐसा कहा जाता है कि नाग देवता भोलेनाथ के गले का हार है और उनके हार को गांव के ही एक युवक ने मार दिया था। लोगों को इस घटना को लेकर यकीन तो नहीं होगा लेकिन ग्रामीणों के अनुसार ऐसा ही हुआ है। नागिन ने अपने नाग की मौत का बदला लेने के लिए युवक को शिकार बनाया।
युवक ने नाग की डंडे से बेरहमी से की पिटाई
दरअसल यह मामला शहर के सलारपुर गांव का है। यहां के रहने वाला रमेश राजपूत के घर में सावन के पावन महीने में नाग नागिन को जोड़ा आया हुआ था। लेकिन दोनों को देखने के बाद रमेश की पत्नी ने पड़ोसी के घर आकर मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति ने रमेश के घर जाकर नाग को डंडे से इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इसी वजह से आक्रोशित नागिन ने नाग की मौत का बदला लेने के लिए प्रदीप के घर जाकर हमला किया।
युवक को हो गया था कुछ अनहोनी का एहसास
तो वहीं दूसरी ओर बेटे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नाग की मौत का बदला लेने के बाद नागिन गांव में दिखाई नहीं दी और जंगलों में गायब हो गई। लेकिन इस घटना से गांव में नागिन को लेकर दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों के अनुसार प्रदीप कुमार जब नाग को मारकर आया तो उसे इस बात का एहसास हो गया था कि उससे कुछ भूल हो गई है। उसने अपने घरवालों को कहा भी था कि मुझसे गलत काम हुआ और हो सकता है इसका परिणाम भुगतना पड़े। युवक जब सो रहा था तो नागिन आई और उसे डस लिया और मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।