हाथरस: दहेज के लिए हैवान बने ससुराल वाले, 20 साल की युवती को दी खौफनाक मौत

Published : Jun 10, 2022, 08:39 AM IST
हाथरस: दहेज के लिए हैवान बने ससुराल वाले, 20 साल की युवती को दी खौफनाक मौत

सार

हाथरस की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चिंतागढ़ी में दहेज को लेकर ससुराल वालों ने युवती को बेहरमी से मार डाला। 20 साल की युवती को बेहद की खौफनाक मौत दी है। मृतक पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

हाथरस: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस से बिल्कुल वैसा ही मामला सामने आया है जो रोजाना देखने व सुनने को मिल जाता है। युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करना या फिर उसकी हत्या कर देना। इसी कड़ी में शहर के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चिंतागढ़ी गांव में दहेज की मांग को लेकर परेशान करते थे। आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के गांव नगला वीरीसिंह निवासी हीरालाल ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री पायल की शादी पिछले साल 24 मई को गांव चिंतागढ़ी के महेन्द्र सिंह के पुत्र अनिल कुमार (25) से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन विवाहिता को अतिरिक्ति दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 

ग्रामीणों से बेटी की मौत की मिली खबर
पीड़िता के पिता हीरालाल सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पायल को उसके पति और ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे, जो हमेशा उसकी शादी के बाद से मोटी रकम की मांग करते थे। उन्होंने आगे बताया कि उनको चिंतागढ़ी के ग्रामीणों से घटना की खबर मिली और वे पायल के घर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उसे बताया गया कि उसका शव जिला मुख्यालय अस्पताल की मोर्चरी में है। दूसरी ओर पायल के ससुराल वालों ने कहा कि अस्पताल ले जाने के दौरान पायल की मौत हो गई। चंदपा थाने में पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पति अनिल कुमार सिंह, ससुर महेंद्र सिंह और सास यशोदा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपियों पर इन धाराओं पर दर्ज मुकदमा
मृतक युवती के पिता द्वारा चंदापा थाने में हत्या की शिकायत के बाद पुलिस ने उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मौके से मृतक के जले हुए कपड़े जब्त कर घटना के सिलसिले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन पर दहेज उत्पीड़न और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की मौत की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं चंदपा इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि दहेज की खातिर विवाहिता को जलाकर मार दिए जाने का आरोप लगाया गया था। तहरीर के अधार पर पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

जुमे की नमाज पर कानपुर- वाराणसी, उन्नाव सहित प्रदेश में कई जगह अलर्ट, पुलिस ने बनाया यह प्लान

कानपुर हिंसा के बाद डीएम नेहा शर्मा पर गिरी गाज, लखनऊ जिलाधिकारी समेत यूपी के 21 आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! पूर्वी यूपी में ठंड, कोहरा और AQI का डबल अटैक
UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'