
हाथरस: उत्तर प्रदेश में आए दिन गैंगरेप की घटनाएं सामने आते रहती है। राज्य हो या देश के अन्य हिस्सा ऐसी घटनाओं से छुटकारा पूरी तरह से नही मिला है। बल्कि हालात ऐसे हो गए है कि दरिंदगी इतनी बढ़ गई है कि किशोरी और बच्चियों को भी नही छोड़ते। ऐसी ही घटना यूपी के जिले हाथरसे से सामने आई है। यहां पर 13 वर्षीय किशोरी घर से सामान लेने के लिए बाहर गई थी। जिसके बाद उसे दो युवक बहला फुसलाकर अपने घर ले गए।
दोनों युवक ने 13 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसमें दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों युवक सगे भाई थे और ऐसी वारदात में दोनों भाई शामिल थे। पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर दोनों सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। साथ ही पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी घर से बाहर गई थी सामान लेने
राज्य में हाथरस जिले के कस्बा पुरदिलनगर निवासी पीड़िता किशोरी की मां ने रिपोर्ट की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार की सुबह 9 बजे उसकी 13 वर्षीय पुत्री सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी। उसी समय उसको बहला भुसलाकर दोनों भाई अपने घर ले गए। जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी के घर ने लौटने पर उसकी मां ने तलाश शुरू की तो आरोपी के घर पहुंची। जहां आरोपियों ने उसके ऊपर तमंचा तान कर उसको धमकाया भी।
इतना ही नहीं आरोपियों ने किशोरी की मां को गालियां देते हुए कहा कि मामले की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसे व पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। किशोरी की मां ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़ित किशोरी ने रोते बिलखते अपनी मां से पूरा दस्ता बताई। उसने बताया कि दोनों भाई उसके साथ चार पांच दिन से दुष्कर्म कर रहे हैं।
विरुद्ध पोस्को एक्ट तहत रिपोर्ट हुई दर्ज
किशोरी की मां ने रिपोर्ट में जसवंत उर्फ छोटू व सौरभ पुत्रगण कृष्णकांत निवासी पुरदिलनगर को नामजद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के विरुद्ध पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई करने के लिए जुट गई है।
काशी में इंडिगो एयरलाइंस के पायलट ने उड़ान भरने से किया मना, जानिए पूरा मामला
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
खेत गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए अपनाया ये तरीका
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।