सार
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान के अंदर हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है क्योंकि दो यात्रियों की बहस की वजह से पायलट ने उड़ान भरने से ही मना कर दिया। दोनों के बीच लिखापढ़ी होने के बाद ही विमान मुंबई के लिए रवाना हुआ।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ ऐसा हुआ कि पायलट ने उड़ान भरने से ही मना कर दिया। दरअसल काशी के हवाई अड्डे पर यात्रा के दौरान दो यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर विवाद हो गया। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि पायलट ने विमान ले जाने से ही इंकार कर दिया।
दो यात्रियों के बीच हुई कहासुनी के बाद इसका खामियाजा विमान में बैठे अन्य यात्रियों को भी भुगतना पड़ा। क्योंकि विवाद के बाद पायलट ने उड़ान भरने से ही मना कर दिया। जिसकी वजह से विमान के अंदर बैठे यात्रियों ने डेढ़ घंटे तक विमान रोके जाने पर नाराजगी जताई। इसके बाद दोनों यात्रियों से लिखापढ़ी कराकर विमान को वारणसी से मुंबई के लिए रवाना किया गया। इस विमान के अंदर हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रहा विमान
यह घटना बीते रविवार की है। एयरपोर्ट में इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E5362 वाराणसी एयरपोर्ट से रात 10.45 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरता है। लेकिन बीते 24 अप्रैल को यह विमान अपने समय पर रवाना नहीं हो सका क्योंकि विमान में एक महिला और पुरूष में सीट पर बैठने को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि पायलट ने विमान को उड़ान भरने से ही मना कर दिया। इसकी वजह से विमान करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के एप्रन पर ही खड़ा रहा। समय से मुंबई के लिए भरने वाला उड़ान दो यात्री की बहस की वजह से अपने समय पर नहीं पहुंच सका।
यात्रियों ने महानिदेशालय से की शिकायत
विमान में बैठे अन्य यात्री दोनों की बहस को देखकर गुस्सा भी होने लगे। जिन्हें विमान में मौजूद क्रू मेंबर द्वारा यात्रियों को मनाया भी गया। साथ ही उन दोनों यात्रियों से लिखापढ़ी करवाई गयी जिनके बीच बहस शुरू हुई थी। उसके बाद विमान 12.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरा। वहीं अब यात्रियों का कहना है कि इतने देर तक विमान का रुकना नियम के विरुद्ध है, इसकी जांच होनी चाहिए।
विमान में सफर करने वाले अन्य यात्रियों का कहना है कि महज दो यात्रियों के लिए 200 यात्रियों को डेढ़ घंटे से अधिक तक वाराणसी एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया। इसलिए इसकी शिकायत नगर विमानन महानिदेशालय से की है। लेकिन आपको बता दें कि विमान में कहासुनी या मारपीट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है।
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
खेत गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए अपनाया ये तरीका