UP News: स्कूल-अस्पताल के बाहर शराब की दुकानों को लेकर HC ने दिखाई सख्ती, याचिका पर यूपी सरकार से मांगा जवाब

लखनऊ में स्कूल, अस्पताल और मंदिरों के आसपास चल रही शराब की दुकानों को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक अधिवक्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इसके साथ ही याचिका को लेकर आदेश देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 15 दिसम्बर तय की है। 

प्रयागराज: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हरदोई रोड स्थित बालागंज (Balaganj)  इलाके में स्कूल, अस्पताल, मंदिर और रिहायशी इलाके के नजदीक चल रही शराब दुकानों को लेकर एक अधिवक्ता (Advocate) ने हाईकोर्ट (High court) में याचिका दाखिल की। जिसे संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार (State Government) से जवाब तलब किया है। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और विवेक वर्मा की खंडपीठ ने अधिवक्ता अशोक शुक्ला की जनहित याचिका को लेकर आदेश देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 15 दिसम्बर तय की है। 

दाखिल याचिका में शराब की दुकान से हो रहीं समास्याओं का किया जिक्र
याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता के अनुसार, वह लखनऊ के बालागंज इलाके में रहते हैं। उन्होंने अपनी जनहित याचिका में बताया कि इलाके में मौजूद हरि बाजार में एक शराब दुकान चल रही है। पास ही सेंट जोसेफ स्कूल, जेपीएस चिल्ड्रन अस्पताल, पचास साल पुराना एक मंदिर और रिहायशी इलाका है। याची के मुताबिक, क्षेत्र की  महिलाएं, बच्चे और मंदिर में आने जाने वाले तमाम लोग बड़ी संख्या में इस इलाके से आते-जाते हैं। इन्हें शराब दुकान के चलते काफी दिक्कत होती है। 

Latest Videos

शराब की दुकान दूसरी जगह स्थानांतरित करने की रखी मांग
बताया जाता है कि शराब दुकान क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति के नाम है। नियमानुसार शराब दुकान ऐसे इलाकों में नहीं संचालित की जा सकती है। याची की मांग थी कि दुकान दूसरी जगह स्थानांतरित की जाए। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता से प्रकरण पर सरकार से समुचित निर्देश प्राप्त करने का आदेश दिया। साथ ही पूछा कि वह बताएं कि इस मसले पर क्या किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk