
लखनऊ (Uttar Pradesh() । पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के दिग्गज नेता केशरी नाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ में भर्ती कराया गया हैं। रविवार को पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
सीएम ने भी ली थी जानकारी
केशरी नाथ त्रिपाठी के पीजीआई लखनऊ में भर्ती होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके बेटे नीरज त्रिपाठी को फोन कर हालचाल जाना था। वहीं, सांसद डॉ. रीता जोशी और केशरी देवी पटेल ने भी नीरज त्रिपाठी को फोन कर कुशलक्षेम जाना।
फेफड़ों में फंगल और बैक्टीरियल
पीजीआई से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा है कि लखनऊ 30 जनवरी को कोविड निगेटिव होने के पश्चात भी जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें संस्थान के पलमोनरी वार्ड में डॉक्टर आलोक नाथ की देखरेख में रखा गया। उपचार की प्रक्रिया में होने वाली अनेक जांचों के फलस्वरुप उनके फेफड़ों में फंगल और बैक्टीरियल संकमण का पता चला और तदनुसार उनका उपचार भी प्रारंभ किया गया।
11 फरवरी को भेजे गए थे आईसीयू में
पीजीआई से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी की स्थिति में सुधार न होने के कारण और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता के कारण उन्हें 11 फरवरी को पलमोनरी आईसीयू में स्थानांतरित किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर और अस्थिर है। इससे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उनको प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।