पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल की हालत नाजुक, हेल्थ बुलेटिन जारी

केशरी नाथ त्रिपाठी के पीजीआई लखनऊ में भर्ती होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके बेटे नीरज त्रिपाठी को फोन कर हालचाल जाना था। वहीं, सांसद डॉ. रीता जोशी और केशरी देवी पटेल ने भी नीरज त्रिपाठी को फोन कर कुशलक्षेम जाना।

लखनऊ (Uttar Pradesh() । पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के दिग्गज नेता केशरी नाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ में भर्ती कराया गया हैं। रविवार को पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

सीएम ने भी ली थी जानकारी
केशरी नाथ त्रिपाठी के पीजीआई लखनऊ में भर्ती होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके बेटे नीरज त्रिपाठी को फोन कर हालचाल जाना था। वहीं, सांसद डॉ. रीता जोशी और केशरी देवी पटेल ने भी नीरज त्रिपाठी को फोन कर कुशलक्षेम जाना।

Latest Videos

फेफड़ों में फंगल और बैक्टीरियल 
पीजीआई से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा है कि लखनऊ 30 जनवरी को कोविड निगेटिव होने के पश्चात भी जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें संस्थान के पलमोनरी वार्ड में डॉक्टर आलोक नाथ की देखरेख में रखा गया। उपचार की प्रक्रिया में होने वाली अनेक जांचों के फलस्वरुप उनके फेफड़ों में फंगल और बैक्टीरियल संकमण का पता चला और तदनुसार उनका उपचार भी प्रारंभ किया गया।

11 फरवरी को भेजे गए थे आईसीयू में 
पीजीआई से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी की स्थिति में सुधार न होने के कारण और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता के कारण उन्हें 11 फरवरी को पलमोनरी आईसीयू में स्थानांतरित किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर और अस्थिर है। इससे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उनको प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी