यूपी में ओमिक्रोन का तीसरा केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, CM योगी ने बैठक में दिए खास निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग तथा टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। निगरानी समितियों को पुन: एक्टिव करें। गांव-वार्डों में बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराएं। 

लखनऊ: प्रदेश के रायबरेली में शनिवार को ओमिक्रोन (Omicron) संक्रमित के मिलने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) ने सभी जिला प्रशासन को बेहद सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ बैठक के बाद दिशा-निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते दिनों आई जीनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक संक्रमित में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इस दौरान भी अब कोविड नेगेटिव हो चुकी हैं। इसके साथ ही इनके सभी 13 प्राइमरी और 70 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। जीनोम सिक्वेसिंग का कार्य सतत जारी रखा जाए।

Latest Videos

देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग तथा टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। निगरानी समितियों को पुन: एक्टिव करें। गांव-वार्डों में बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराएं। उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन कर मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रदेश के अस्पतालों को सुविधा संपन्न बनाया गया है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से काफी प्रयास हुए हैं। कोविड के बढ़ते केस के बीच सभी संसाधनों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर ली जाए। वेंटिलेटर, नीकू, पीकू की संख्या आवश्यकतानुसार और बढ़ाया जाए। अब तक 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए कम से कम तीन कार्मिकों की तैनाती की जाए। सभी जगह पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर सातों दिन 24 घंटे एक्टिव मोड में रखे जाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट