अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, 2 लोगों की हुई मौत व अन्य की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। कार और ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई बाकी सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2022 5:46 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। ईटों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक महिला और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना टप्पल पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया।

दिल्ली की ओर जा रहे थे कार सवार
बिहार राज्य के दरभंगा निवासी एक परिवार स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने घर से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर लगते ही गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए जबकि कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा और महिला जिंदगी और मौत के बीच झूझ रही हैं।

Latest Videos

घटना की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद राहगीरों की मदद से लोगों को कार के बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में सीएचसी टप्पल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे और महिला की हालत बेहद गंभीर है। दोनों घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा के जेवर स्थित एक निजी अस्पताल में दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। वहीं कार सवार मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर हादसे की सूचना बिहार निवासी के परिजनों को दी गई। घटना की सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मचा है। जबकि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस हादसे को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए मामले में जुटी हुई है।

योगी 2.0 का पहला बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने की पूजा-अर्चना, सीएम बोले- यूपी के पूरे विकास को समर्पित

UP Budget 2022: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज, महिलाओं और नौजवानों को साधने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts