Special Story: विधान परिषद के प्रत्याशियों के सहारे भाजपा ने बिछाई 2024 की बिसात, यूं काडर को साधने की तैयारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात सेट करने में जुट गई है। विधानसभा के बाद विधान परिषद के चुनाव को लेकर पार्टी ने जो प्रत्याशी उतारे हैं, उनके नाम सामने आने के बाद साफ हो गया है कि पार्टी आराम करने के मूड में बिलकुल नहीं है और 2024 की तैयारियों में जुट गई है। 

दिव्या गौरव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात सेट करने में जुट गई है। विधानसभा के बाद विधान परिषद के चुनाव को लेकर पार्टी ने जो प्रत्याशी उतारे हैं, उनके नाम सामने आने के बाद साफ हो गया है कि पार्टी आराम करने के मूड में बिलकुल नहीं है और 2024 की तैयारियों में जुट गई है। बता दें कि विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हाल ही में चुनाव होना है। इन सीटों में से 30 के लिए पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

पार्टी ने विधान परिषद के चुनाव में संगठन के कई पूर्व और मौजूदा पदाधिकारियों पर दांव लगाया है। इसके अलावा दूसरे दलों से शामिल हुए नेताओं को भी टिकट देकर उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश की गई है। पार्टी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कई नेताओं को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है। इनमें गोरखपुर-महाराजगंज सीट से सीपी चंद, बलिया सीट से रविशंकर सिंह पप्पू, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से रमा निरंजन और बुलंदशहर सीट से नरेंद्र सिंह भाटी शामिल हैं। ये चारों ही नेता अपने क्षेत्र में खासी पकड़ रखते हैं। पार्टी ने इन नेताओं को विधान परिषद चुनाव में उतारकर 2024 के लिए क्षेत्र में चुनावी रण की नींव रख दी है।

Latest Videos

काडर को मजबूत करने की तैयारी
भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के सहारे अपने काडर में भी उम्मीद की किरण जगाने की कोशिश की है। इसके लिए पार्टी ने संगठन में काम कर रहे और काम कर चुके कई पदाधिकारियों को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे, भाजपा के तकनीकी शिक्षा प्रकोष्ठ के सह संयोजक पवन सिंह, बहराइच की महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रज्ञा त्रिपाठी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी सहित कई अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी ने टिकट दिया है।

यूं साधे क्षेत्रीय-जातीय समीकरण
इसके साथ ही क्षेत्रीय गणित ठीक तरह से बैठे, इसके लिए भाजपा ने हरदोई से नरेश अग्रवाल के करीबी अशोक अग्रवाल, गोंडा में पूर्व विधायक अवधेश सिंह मंजू , प्रतापगढ़ सीट से पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह और फैजाबाद सीट से अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद हरिओम पांडेय को उतारा है। बता दें कि जातीय समीकरणों की बात करें तो भाजपा ने 12 क्षत्रिय, 09 ओबीसी, 05 ब्राह्मण, 03 वैश्य और 01 कायस्थ प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh