हेमा मालिनी ने झूलनोत्सव के मौके पर किया डांस, पब्लिक बोली-आपको इसलिए नहीं चुना...

2019 के आम लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने भाजपा की तरफ से मथुरा की सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी और अब वहां से सांसद हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2019 11:11 AM IST

मथुरा: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और अब मथुरा की सांसद, हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव के बाद से काफी चर्चा में है। हाल ही में, उन्होंने बीजेपी सदस्यों के साथ संसद के बाहर झाड़ू भी लगाई थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वह एक भरत नाट्यम डांसर भी हैं और लोग उनके नृत्य के दीवाने हैं। अपने नृत्य को लेकर हेमा मालिनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने तीज के एक दिन पहले, मथुरा में आयोजित होने वाले झूलन उत्सव के दौरान श्री राधा रमण मंदिर में जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया। हरियाली तीज उत्तर भारत का खास पर्व है और सुहागनों के लिए विशेष त्योहारों में से एक है। नृत्य के दौरान हेमा मालिनी ने राधा का रूप अपनाया हुआ था, साथ ही हरि बोल के संकीर्तन पर उन्होंने शानदार नृत्य प्रस्तुत करके वहां मौजूद भक्तों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। हेमा मालिनी ने पिंक और लाल लहंगा पहना था, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही है।

यूजर्स ने किया ट्रोल 

उनके डांस का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लेकिन सराहना मिलने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग उनको काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।  लोगों ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि उनको काम पर और लोगों की समस्या के समाधान पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें नाचने के लिए सांसद नहीं चुना गया है। बता दें कि ,2019 के आम लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने भाजपा की तरफ से मथुरा की सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी और अब वहां से सांसद हैं।

 

 

 

Share this article
click me!