हेमा मालिनी बोलीं- महंगाई आगे पीछे होती रहती है ये मुद्दा नहीं, हम महिलाओं को सुरक्षा दे रहे इसलिए मिला वोट

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं। 

लखनऊ: यूपी चुनाव परिणाम को लेकर सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। इस बीच भाजपा नेताओं का उत्साह भी देखने लायक है। बीजेपी की ओऱ से जारी इस बढ़त के बीच मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का एक बयान सामने आया है। हेमा मालिनी ने कहा कि हमने महिलाओं को सुरक्षा दी है, पिछली सरकार में महिलाएं काफी परेशान थी। 

 

'महंगाई मुद्दा नहीं'
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं। 

बलिया के मुंबई बनने का सपना साकार होने का किया था दावा 
चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी बलिया में प्रचार के लिए पहुंची हुई थी। हेमा मालिनी ने भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित किया था। यहां उन्होंने कहा था देश और प्रदेश में विकास हो रहा है। इस बार बारी बलिया की है। लिहाजा जरूरी है कि आप सभी लोग बलिया से भाजपा के उम्मीदवार को चुनकर विधानसभा भेजे। इसके बाद ही बलिया को मुंबई बनाने का सपना साकार होगा। हेमा मालिनी ने यह भी कहा था कि चुनाव के पहले आपको कई विपक्षी पार्टियां प्रलोभन देंगी। लेकिन विकास के लिए भाजपा जरूरी है इस बात का ध्यान आप सभी को रखना है। समाजवादी पार्टी के राज में गुंडाराज कायम था। कोई उद्योगपति यूपी में निवेश का साहस नहीं कर पाता था। लेकिन योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद हालात बदले हैं। पिछले पांच सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ है। 

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने रिलीज की 'लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं' किताब, बोलीं-सृजन की शक्ति सिर्फ स्त्री के पास

यूपी चुनाव: हेमा मालिनी बोलीं- साकार होगा बलिया के मुंबई बनने का सपना, सपा पर साधा निशाना

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी