बरेली में 8 साल के बच्चे पर झुंड में आए कुत्तों ने किया हमला, जमीन पर गिरने के बाद भी नोंचते रहे बॉडी

Published : Dec 14, 2022, 02:58 PM IST
बरेली में 8 साल के बच्चे पर झुंड में आए कुत्तों ने किया हमला, जमीन पर गिरने के बाद भी नोंचते रहे बॉडी

सार

यूपी के बरेली में घर के बाहर खेल रहे 8 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है। इस हमले में बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसके बाद उसे फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेली: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुत्तों को आतंक बढ़ता जा रहा है। पालतू कुत्तों और आवारा कुत्तों के हमलों का शिकार बच्चे-बुजर्ग और अन्य लोग हुए हैं। इसी क्रम में यूपी के जिले बरेली से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। बेखौफ आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे मासूम को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि घर के बाहर खेलने के दौरान 8 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। जब बच्चा डर कर भागने लगा तो झुंड बनाकर कुत्तों ने बच्चे के पैर में काट लिया। पैर में काटने से बच्चा वहीं जमीन पर गिर पड़ा। लेकिन इसके बाद भी कुत्तों का हमला जारी रहा।

कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुत्तों ने बच्चे के कमर, गर्दन और सिर में भी काटा है। वहीं चीखने-चिल्लाने की आवाज आने पर लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि यह घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव की है। जहां पर 8 वर्षीय गोलू मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था। तभी 7-8 कुत्ते झुंड बनाकर भौंकते हुए गांव के रास्ते पर आ रहे थे। कुत्तों के हमले से गोलू गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

जिला अस्पताल में हो रहा बच्चे का इलाज
बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कुत्तों को वहां से हटाने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद भी कुत्ते नहीं हटे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कंकड़ मारकर कुत्तों को खदेड़ने का प्रयास किया। उसके बाद भी कुत्ते नहीं हटे। तब लोगों ने लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाया। घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि गोलू हमले के बाद से काफी डरा-सहमा हुआ है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी आवारा कुत्ते कई बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं।

बरेली में 2 शराबी युवक चखने में चबा गए पिल्लों के कान और पूंछ, दरिंदगी की घटना सुन दंग हुए लोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: कानपुर में आज कितना घना रहेगा कोहरा? जानिए 16 जनवरी का मौसम हाल
Prayagraj Weather Today: क्या प्रयागराज में आज मौसम रहेगा सुहावना? जानिए 16 जनवरी का पूरा अपडेट