अयोध्या : बाबरी केस पर फैसले से पहले छावनी में तब्दील होगा अयोध्या , भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनेगी दीवाली

रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर नवंबर में फैसला आ सकता है। कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में हाई एलर्ट रहेगा। जिला प्रशासन ने सरकार से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। अभी से अयोध्या में सुरक्षा कारणों से पुलिस एक्टिव है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। इस बार दीपोत्सव पर पिछले साल की अपेक्षा अधिक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस साल दीपोत्सव के कार्यक्रम का भी विस्तार किया गया है। इस बार भरतकुंड से लेकर शहर के अन्य 12 स्थलों पर तीन दिनों तक यह पर्व चलेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2019 12:18 PM IST

अयोध्या(UTTAR PRADESH ). रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर नवंबर में फैसला आ सकता है। कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में हाई एलर्ट रहेगा। जिला प्रशासन ने सरकार से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। अभी से अयोध्या में सुरक्षा कारणों से पुलिस एक्टिव है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। इस बार दीपोत्सव पर पिछले साल की अपेक्षा अधिक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस साल दीपोत्सव के कार्यक्रम का भी विस्तार किया गया है। इस बार भरतकुंड से लेकर शहर के अन्य 12 स्थलों पर तीन दिनों तक यह पर्व चलेगा। 
 

सरकार से मांगी गयी अतिरिक्त फ़ोर्स 
अयोध्या के जिला प्रशासन ने सरकार से अतिरिक्त फ़ोर्स की मांग की है। इसमें 7 एएसपी, 20 डिप्टी एसपी, 10 कंपनी अतिरिक्त फोर्स के अलावा बड़ी संख्या में इंसपेक्टर व एसआई की मांग की गई है। वर्तमान में चल रही दुर्गा पूजा के मुख्य पर्व व शोभा यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। 

Latest Videos

सरयू नदी में मूर्ति विसर्जन होगा प्रतिबंधित 
इस साल प्रशासन ने दुर्गापूजा को प्रदूषण मुक्त रखने का प्लान तैयार किया है । दुर्गा पूजा समितियों से अपील की गयी है कि कार्यक्रम को प्लास्टिक मुक्त रखें। वहीं गुलाल अबीर का प्रयोग प्रतिबंधित कर उनके स्थान पर फूलों का प्रयोग करने को कहा गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम