दिल्ली हिंसा के बाद जुमे की नमाज पर यूपी में भी एलर्ट, खुफिया एजेंसियों की सूचना पर कार्रवाई

CAA के विरोध में पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के बाद यूपी में भी एलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पश्चिमी यूपी में पुलिस एलर्ट पर है। इसके लिए अधिकारी भी इन क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं। इसके आलावा सभी जिलों के अफसरों को चौकन्ना कर दिया गया है। संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी मुख्यालय ने पहले से ही शुक्रवार तक के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में कैंप करने को कहा है

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 7:08 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). CAA के विरोध में पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के बाद यूपी में भी एलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पश्चिमी यूपी में पुलिस एलर्ट पर है। इसके लिए अधिकारी भी इन क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं। इसके आलावा सभी जिलों के अफसरों को चौकन्ना कर दिया गया है। संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी मुख्यालय ने पहले से ही शुक्रवार तक के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में कैंप करने को कहा है। 

बता दें कि पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में CAA के विरोध में भड़की हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी। इसमें आईबी अफसर समेत पुलिसकर्मी की भी जान गई थी जबकि डीसीपी गंभीर रूप से घायल गई गए थे। इसको देखते हुए यूपी में खुफिया एजेंसियों ने एलर्ट जारी किया है। जुमे की नमाज को देखते हुए विशेष इंतजाम किया गया है। पुलिस को एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

Latest Videos

पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अधिकारी कर रहे कैंप 
बुलंदशहर में आईजी ज्योति नारायण, मुरादाबाद में एडीजी बरेली अविनाश चंद्रा, रामपुर में एडीजी पीएसी राम कुमार, बिजनौर में डीआईजी एसआईटी जे रविंदर गौड़, अलीगढ़ में एडीजी आगरा अजय आनंद, मुजफ्फरनगर में आईजी पीटीएस मेरठ लक्ष्मी सिंह और फिरोजाबाद में आईजी रेलवे विजय प्रकाश कैंप कर रहे हैं।

अलीगढ़ में प्रदर्शन को देखते हुए खास इंतजाम 
अलीगढ़ में बीती 23 फरवरी को जमकर उपद्रव हुआ था। अब जुमे की नमाज को अमन चैन से कायम कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया है। रेड अलर्ट लागू कर 4000 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का भारी भरकम फोर्स लगाई गए है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि जुमे की नमाज को देखते हुए बाहर से पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही, 400 महिला सिपाही, 15 क्यूआरटी , 9 कंपनी पीएसी ,दो कंपनी आरएएफ, एक कंपनी आरएएफ रिजर्व में रखी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने