हाईकोर्ट ने राजनाथ सिंह को जारी किया नोटिस, इस मामले में 4 हफ्ते में मांगा जवाब

न्यायमूर्ति अनंत कुमार ने यह नोटिस वकील विजय प्रकाश श्रीवास्तव की याचिका पर जारी की है। याचिका में विजय ने कहा था, उसने जन सृजन पार्टी से लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर और डीएम लखनऊ ने नियम के खिलाफ जाकर खारिज कर दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 9:40 AM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने मंगलवार को लखनऊ से सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग आफिसर को नोटिस जारी करते हुए 4 हफ्ते में जवाब तलब किया है। 

न्यायमूर्ति अनंत कुमार ने यह नोटिस वकील विजय प्रकाश श्रीवास्तव की याचिका पर जारी की है। याचिका में विजय ने कहा था, उसने जन सृजन पार्टी से लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर और डीएम लखनऊ ने नियम के खिलाफ जाकर खारिज कर दिया था। 

Latest Videos

याचिका में लखनऊ के डीएम के साथ केंद्रीय निर्वाचन आयोग व इस सीट से चुने गए सांसद राजनाथ सिंह को पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस याचिका पर तीनों पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए 4 हफ्ते बाद सुनवाई की अगली तारीख रखी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर