पंजाब से आ रही तेज रफ्तार बस ने अलीगढ़ में दर्जनों वाहनों को रौंदा, 5 की मौत, दर्दनाक मंजर देख मचा हड़कंप

यूपी के अलीगढ़ में पंजाब से वापस आ रही बस अचानक से अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को बस ने रौंद दिय़ा। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2022 7:06 AM IST / Updated: Nov 02 2022, 12:39 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। पंजाब से आ रही अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य 2 ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अलीगढ़ के खैर तहसील के कुराना गांव में रहने वाले गौरन के यहां बीते मंगलवार को जागरण हो रहा था। टेम्पों में जागरण का सामान भरा हुआ था। 

पुलिस की लेटलतीफी पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
वहीं दर्जनों वाहन गौरव के घर के पास खड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि पंजाब में हो रहे सत्संग से बस वापस लौट रही थी। इसी दौरान पंजाब से अलीगढ़ आ रही बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा और गांव के मुख्य रास्ते पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मारते हुए कुछ दूर जाकर रुकी। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को भी संभलने का भी मौका नहीं मिला। मौके पर चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर फौरन बचाव कार्य शुरूकर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। हादसे के एक घंटे बाद पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। इस लेटलतीफी के कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली। 

Latest Videos

पंजाब से आ रही बस हादसे का हुई शिकार
वहीं हादसे के बाद अलीगढ़ पलवल मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने के कारण राहगीरों को घंटों तक परेशान होना पड़ा। इस हादसे के बारे में एसपी ग्रामीण, आशुतोष मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे के बारे में बताया कि टक्कर देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे बस ड्राइवर ब्रेक लगाना ही भूल गया हो। यह घटना शाम 7 बजे के आसपास हुई थी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस ने आधा दर्जन से ज्यादा बाइकों को रौंदते हुए जागरण में शामिल होने आए लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 32 साल के अमर सिंह, 32 साल के दिनेश, मदन, संतोष और जयप्रकाश की मौत हो गई है।

विवाहिता से प्रेम-प्रसंग बना जवान की मौत का कारण, दिवाली पर आया घर तो हमलावरों ने दी ऐसी दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts