
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में थप्पड़ बाज महिला के बाद अब अजनारा होम्स सेक्टर-121 में गार्ड के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। नशे में धुत 3 युवतियों का गार्ड के साथ बदसलूकी करने का वीडियो सामने आया है। पीड़ित गार्ड की शिकायत पर फेज-2 थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। पुलिस ने दोनों युवतियों का 151 में चालान किया है। बताया जा रहा है कि जरा सी बात पर युवतियों ने गार्ड के साथ बदसलूकी करना शुरूकर दिया था।
नशे में धुत 3 लड़कियों ने गार्ड से की बदसलूकी
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि लड़की गार्ड का कॉलर पकड़े हुए है। दरअसल, लड़कियों के कार में स्टीकर नहीं लगा था। जिसपर सोसायटी के गार्ड ने उन्हें रोक लिया। गार्ड द्वारा रोके जाने पर लड़कियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद वह कार से बाहर आ गई और गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि एक लड़की फरार बताई जा रही है।
पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं सामने
हालांकि पहले भी गार्ड से बदसलूकी के कई मामले सामने आए हैं। इससे पहले पेशे से वकील भव्या रॉय ने नशे में गार्ड के साथ बदसलूकी की थी। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में गार्ड ने गेट खोलने में थोड़ी देरी कर दी थी। जिसके बाद कार से उतरकर भव्या रॉय ने गार्ड अनुप कुमार को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए भव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं गुरुग्राम की एक सोसायटी में भी 39 साल के एक शख्स पर गार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का मामला सामने आया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।