अफसरशाही पर हाईकोर्ट की नाराजगी, कहा- समाज के आखिरी व्यक्ति के प्रति अधिकारी लापरवाह, जानिए क्या था पूरा मामला

Published : Apr 23, 2022, 08:09 AM IST
अफसरशाही पर हाईकोर्ट की नाराजगी, कहा- समाज के आखिरी व्यक्ति के प्रति अधिकारी लापरवाह, जानिए क्या था पूरा मामला

सार

कृषि ऋण मामले को लटकाने को लेकर हाईकोर्ट की नाराजगी सामने आई है। हाईकोर्ट ने मामले में प्रमुख सचिव कृषि को जांच का आदेश दिया है। इसी के साथ 30 दिनों के भीतर मामले में रिपोर्ट भी मांगी है। 

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक मामले में अफसरों को लेकर सख्त टिप्पणी की है। किसान के फसल ऋण आवेदन पर 4 साल तक गौर न करने के मामले में हाईकोर्ट ने यह सख्त रुख अपनाया। कोर्ट ने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति के प्रति अफसर काफी लापरवाह हो गए हैं। इस मामले में प्रमुख सचिव कृषि को जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को भेजने का आदेश दिया गया है। इसी के साथ पत्र पर 3 सप्ताह में निर्णय लेने के लिए भी कहा गया है। 

2017 में किया गया था आवेदन

यह फैसला न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की ओर से दिया गया जो कि किसान रामचंद्र यादव की याचिका पर था। याची के द्वारा कृषि यंत्र और बीज के लिए बैंक से योजना के तहत कर्ज लेने के लिए आवेदन किया गया था। हालांकि फसल ऋण योजना 2017 के तहत उसका आवेदन तीन वर्ष तक जिला स्तर के अधिकारियों ने ही लटकाए रखा। इसके बाद किसान ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मामले में सीधे तौर पर कहा कि प्रकरण 2018 से लंबित है लिहाजा इसकी मंजूरी प्रमुख सचिव कृषि को देनी होगी। प्रमुख सचिव कृषि 6 जनवरी 2020 के पत्र पर गौर कर इस मामले में निर्णय लें। 

'आखिरी व्यक्ति के प्रति लापरवाह अफसर'

न्यायालय ने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति के प्रति अफसर काफी ज्यादा लापरवाह हो गए हैं। जिसके चलते ही गरीब किसान का यह मामला चार सालों तक लंबित रहा। भले ही यह खास योजना थी लेकिन फिर भी किसान की पात्रता वर्ष 2017 से तय न हो सकी। कोर्ट ने प्रमुख सचिव कृषि को इस बात की जांच करने का आदेश दिया है कि किसकी वजह से यह देरी और हीलाहवाली सामने आई। मामले में रिपोर्ट 30 दिन के भीतर रजिस्ट्रार के जरिए कोर्ट में पेश करने को कहा गया है।

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

यूपी के लखीपुर खीरी में यह लड़की ना बन सकी दुल्हन, दूल्हे की डिमांड सुन रो रहा परिवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!