गोंडा: हिंदू समाज पार्टी के प्रवक्ता को फोन पर मिली सिर कलम करने की धमकी, जांच के बाद पुलिस ने दी सुरक्षा

गोंडा में हिन्दू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के एक कार्यकर्ता ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान का समर्थन करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिलने का दावा करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
 

गोंडा: पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा की निष्काशित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की ओर से दिए गए विवादित बयान के बाद राजस्थान के उदयपुर (udaipur) से लेकर अन्य राज्यों में कई हिंसात्मक घटनाएं हुई। वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी इससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार लोगों को मिल थी धमकियों के बाद हिन्दू समाज पार्टी (Hi du Samaj Party) के एक कार्यकर्ता ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान का समर्थन करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिलने का दावा करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर फोन कॉल और मेसेज के जरिए मिली धमकी
यूपी के गोंडा पुलिस (Gonda Police) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार,  हिंदू समाज पार्टी के प्रवक्ता मोहित राज ने थाने में दी अपनी शिकायत में दावा किया है कि भाजपा की निष्काशित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर उसने पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें फोन एवं संदेश के आमश्याम से लगातार जान से मारने की धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पीड़ित राज की तहरीर पर गोंडा के परसपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Latest Videos

एक सप्ताह में सिर कलम करने की मिली धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा
इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज हुई प्राथमिकी में अब्दुल्ला नामक एक व्यक्ति को नामजद किया गया है जबकि अन्य अज्ञात हैं। इस पूरे मामले में छानबीन की जा रही है। आपको बता दें कि पीड़ित राज ने थाने में दी गई तहरीर में शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि बीते तीन जुलाई को अब्दुल्ला ने उन्हें फोन किया एवं अगले हफ्ते सिर कलम कर देने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित राज ने एएसपी से  पुलिस सुरक्षा की मांग की। एएसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित मोहित राज की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है।

फतेहपुर: राजस्वकर्मी ने किसान की भूमि को तालाब बताकर करा दी खुदाई, आहत होकर पीड़ित ने उठा लिया बड़ा कदम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: लेज़र शो-बोटिंग के साथ सैलानियों के लिए भी टूरिस्ट स्पॉट बनी संगम नगरी
Dr. S.S. Varma Exclusive: कब खतरनाक रूप लेता है HMPV वायरस?
महाकुंभ 2025: पिस्टल दिखाकर भीख मांगते हैं ये बाबा #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा में रंगे विदेशी, लगा रहे ओम नम: शिवाय के जयकारे