Special Story: काशी में होली का हुआ अद्भुत आगाज, भक्तों ने बाबा विश्वनाथ संग खेली होली, देखिए खास रिपोर्ट

Published : Mar 15, 2022, 01:26 PM IST
Special Story: काशी में होली का हुआ अद्भुत आगाज, भक्तों ने बाबा विश्वनाथ संग खेली होली, देखिए खास रिपोर्ट

सार

शिव की नगरी काशी में अलग ही नजारा देखने को मिला। मान्यता के अनुसार आज बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गौना कराकर काशी विश्वनाथ मंदिर लाते हैं। इसी खुशी में काशी के लोग जमकर गुलाल और अबीर खेलते हैं।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
शिव की नगरी काशी में अलग ही नजारा देखने को मिला। मान्यता के अनुसार आज बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गौना कराकर काशी विश्वनाथ मंदिर लाते हैं। इसी खुशी में काशी के लोग जमकर गुलाल और अबीर खेलते हैं। मंहत परिवार के घर से माता गौरा का विदाई कराकर बाबा विश्वनाथ परिक्षेत्र में लाते हैं। काशी में तभी से ही होली का पर्व शुरू हो जाता है। ऐसे में सभी ने हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा काशी गूंज उठा हैं। सब बाबा की एक झलक पाने के लिए लाइन में खड़े रहें। 

364 साल पूराने परम्परा का हुआ निर्वाहन 
काशी में यह रस्म पिछले 364 साल से निभाई जा रही है। इसे देखने के लिए देश के दूर दराज हिस्सों से शिवभक्त काशी आते हैं। गौरा के गौना के लिए मंहत आवास को माता गौरा का मायका बनाकर यहीं पर रस्म अदा की जाती है। रंगभरी एकादशी की रस्म टेढ़ी नीम स्थित महंत आवास से इसकी शुरूआत गौरा को हल्दी-तेल लगाने की रस्म के साथ हुई। इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए और काशीवासी बाबा के इस उत्सव में मस्ती करते दिखे।

खास है काशी की रंगभरी होली 
देश दुनिया भर में जैसे ब्रज की होली की धूम रहती है उसी तरह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी का अलग ही रूप रंग दिखाई देता है। यहां जब बाबा विश्वनाथ माता गौरा के साथ रेशमी धोती दुपट्टा डाले सजे हुए पालकी में निकलते हैं तो पूरी काशी बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर रहती है। सभी के हाथों में रंग गुलाल रहते हैं और बाबा को दर्शन कर बाबा के ऊपर रंग गुलाल चढ़ाने की एक अलग ही उमंग उत्साह दिखाई देता है।

देव लोक से पहुंचते देवी देवता  
मान्यता यह भी है कि देव लोग के सारे देवी देवता इस दिन स्वर्ग लोक से बाबा के ऊपर गुलाल डालते हैं। इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की जगह अबीर और गुलाल के रंगों से सराबोर हो जाती है। भक्त जमकर बाबा के साथ होली खेलते हैं। मान्यता यह भी है कि बाबा इस दिन माता पार्वती का गौना करा कर वापस लौटते हैं। पूरे काशी वासियों के साथ होली खेलते हुए अपने दरबार में बैठते हैं जहां बाबा विश्वनाथ को आसन पर बैठाया जाता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल