Special Story: काशी में होली का हुआ अद्भुत आगाज, भक्तों ने बाबा विश्वनाथ संग खेली होली, देखिए खास रिपोर्ट

शिव की नगरी काशी में अलग ही नजारा देखने को मिला। मान्यता के अनुसार आज बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गौना कराकर काशी विश्वनाथ मंदिर लाते हैं। इसी खुशी में काशी के लोग जमकर गुलाल और अबीर खेलते हैं।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
शिव की नगरी काशी में अलग ही नजारा देखने को मिला। मान्यता के अनुसार आज बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गौना कराकर काशी विश्वनाथ मंदिर लाते हैं। इसी खुशी में काशी के लोग जमकर गुलाल और अबीर खेलते हैं। मंहत परिवार के घर से माता गौरा का विदाई कराकर बाबा विश्वनाथ परिक्षेत्र में लाते हैं। काशी में तभी से ही होली का पर्व शुरू हो जाता है। ऐसे में सभी ने हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा काशी गूंज उठा हैं। सब बाबा की एक झलक पाने के लिए लाइन में खड़े रहें। 

364 साल पूराने परम्परा का हुआ निर्वाहन 
काशी में यह रस्म पिछले 364 साल से निभाई जा रही है। इसे देखने के लिए देश के दूर दराज हिस्सों से शिवभक्त काशी आते हैं। गौरा के गौना के लिए मंहत आवास को माता गौरा का मायका बनाकर यहीं पर रस्म अदा की जाती है। रंगभरी एकादशी की रस्म टेढ़ी नीम स्थित महंत आवास से इसकी शुरूआत गौरा को हल्दी-तेल लगाने की रस्म के साथ हुई। इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए और काशीवासी बाबा के इस उत्सव में मस्ती करते दिखे।

Latest Videos

खास है काशी की रंगभरी होली 
देश दुनिया भर में जैसे ब्रज की होली की धूम रहती है उसी तरह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी का अलग ही रूप रंग दिखाई देता है। यहां जब बाबा विश्वनाथ माता गौरा के साथ रेशमी धोती दुपट्टा डाले सजे हुए पालकी में निकलते हैं तो पूरी काशी बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर रहती है। सभी के हाथों में रंग गुलाल रहते हैं और बाबा को दर्शन कर बाबा के ऊपर रंग गुलाल चढ़ाने की एक अलग ही उमंग उत्साह दिखाई देता है।

देव लोक से पहुंचते देवी देवता  
मान्यता यह भी है कि देव लोग के सारे देवी देवता इस दिन स्वर्ग लोक से बाबा के ऊपर गुलाल डालते हैं। इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की जगह अबीर और गुलाल के रंगों से सराबोर हो जाती है। भक्त जमकर बाबा के साथ होली खेलते हैं। मान्यता यह भी है कि बाबा इस दिन माता पार्वती का गौना करा कर वापस लौटते हैं। पूरे काशी वासियों के साथ होली खेलते हुए अपने दरबार में बैठते हैं जहां बाबा विश्वनाथ को आसन पर बैठाया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk