यूपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लखनऊ और झांसी समेत कई जिलों के स्कूलों में हुई छुट्टी

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इस बीच लखनऊ और झांसी समेत कई जनपदों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2022 3:21 AM IST / Updated: Sep 16 2022, 09:37 AM IST

लखनऊ: भारी बारिश के चलते यूपी के कई शहरों में तबाही मची हुई है। इसके चलते जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। इसके चलते लखनऊ और झांसी में जिला प्रशासन ने देर रात जिले के 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रखने का निर्देश दिया है। 

गोरखपुर में टूटा कई सालों का रिकॉर्ड
लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके अनुसार यह आदेश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के स्कूलों के लिए है। इस आदेश को सभी स्कूल प्रबंधनों को प्रेषित किया गया है, जिससे वह तमाम विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस बारे में सूचना दे सकें। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में गोरखपुर में इतनी अधिक बारिश हुई कि बीते 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इस बीच 158 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 18 सितंबर 2012 को 24 घंटे के भीतर 155.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। संतकबीरनगर जनपद में भी जलभराव के चलते शिक्षण कार्य ठप हो गया है। वहीं झांसी में भी बारिश को लेकर शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। 

Latest Videos

तड़के तीन बजे कमिश्नर और नगर आयुक्त ने लिया जायजा 
लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच तड़के तीन बजे कमिश्नर और नगर आयुक्त हालात का जायजा लेने के लिए निकले। स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दे दिया गया। इसी के साथ सभी सरकारी औऱ गैर सरकारी कार्यालय भी बंद है। लोगों को घर में रहने की सलाह प्रशासन की ओर से दी गई है। विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखने की सलाह दी गई है। विश्वविद्यालयों में अवकाश का निर्णय कुलपति अपने स्तर पर लेंगे। इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 

लखीमपुर कांड: मां के सामने ही दलित बेटियों को उठा ले गए हैवान, कुछ घंटे बाद खेत में मिली दोनों की लाश

लखीमपुर में बहनों की हत्या के बाद एसपी का वीडियो वायरल, कहा- नेतागिरी मत करो, पढ़ाया गलत और सही का पाठ

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया