
मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। चचेरे भाई ने युवती के प्राइवेट पार्ट में गोली मार उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला
मामला सरधना थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का है। यहां की रहने वाली टीना उर्फ तान्या चौधरी 12वीं की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक, टीना का किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध था। वो उससे शादी भी करना चाहती थी। इस वजह से घरवालों ने छात्रा का घर से निकलना भी बंद कर दिया था।
छात्रा के रिश्ते के खिलाफ का चचेरा भाई
छात्रा के पड़ोस में उनके ताऊ धर्मवीर का घर है, जिनका लड़का प्रशांत भी टीना के रिश्ते के खिलाफ था। शनिवार रात टीना अपने ताऊ के घर गई थी, जहां प्रशांत ने उसके प्राइवेट पार्ट में तीन गोली मार उसकी हत्या कर दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कही ये बात
एसपी देहात अविनाश कुमार पांडे ने बताया, 19 साल की एक लड़की के जांघों के बीच गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हुई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कुछ नमूने जुटाए हैं। मौके पर खून को साफ करने की कोशिश की गई थी। कुछ टूटी हुई चूड़िया मिली है। आरोपी प्रशांत सहित परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में मामला ऑनर किलिंग का सामने आया है। आन की खातिर लड़की की हत्या की गई। फिलहाल, जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।